-
टेलीविजन एक्ट्रेस एबिगेल पांडे इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड सनम जौहर के साथ 'हॉट योगा' कर रही हैं। एबिगेल ने इसकी कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को उनके फैन्स के बीच में खूब शेयर किया जा रहा है। फैन्स ने तस्वीरों को देखने के बाद इनकी काफी तारीफ की है। कुछ यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए इसे अमेजिंग कहा है। बता दें कि एबिगेल इन दिनों योगा और वर्कआउट पर काफी ध्यान दे रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह योगा या वर्कआउट करती हुई दिख रही हैं। एबिगेल और सनम टेलीविजन के उन कपल्स में से हैं जो रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं। ये दोनों पिछले एक साल से लिव-इन में रह रहे हैं और अक्सर साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ये तस्वीरें उनके फैन्स के बीच जमकर साझा की जाती हैं। आइए, देखते हैं एबिगेल पांडे और उनके बॉयफ्रेंड सनम जौहर की कुछ तस्वीरें। इसके साथ ही जानते हैं इनके करीब आने के किस्से को। (All Photos: Abigail Pande Instagram Account)
-
एबिगेल और सनम के फैन्स उनके इस योगा पोज को देखकर हैरान रह गए।
-
पिछले काफी समय से ये दोनों नियमित रूप से योगा कर रहे हैं।
-
एबिगेल और सनम के योगा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं।
-
एबिगेल पांडे इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं।
-
वह आजकल नियमित रूप से वर्कआउट के लिए जा रही हैं।
-
एबिगेल इस समय टेलीविजन की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
-
बता दें कि एबिगेल और सनम की मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।
-
धीरे-धीरे ये दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर लिव-इन में रहने का निर्णय लिया।
-
मालूम हो कि एबिगेल और सनम की जोड़ी टीवी रियलिटी डांस शो 'नच बलिए 8' में जोड़ी के रूप में हिस्सा ले चुकी है।
