-
मंगलवार की सुबह रीता भादुड़़ी ने अंतिम सांस ली। फिल्म राजा, विरासत, बेटा, कभी हां कभी ना और हीरो नं 1 जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी रीता सीनियर आर्टिस्ट थीं। वे 62 साल की थीं और वे आखिरी बार निमकी मुखिया नाम के शो में नज़र आईं थी। रीता के अकस्मात निधन के बाद टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रीता का अंतिम संस्कार अंधेरी ईस्ट के क्रिमेशन ग्राउंड में किया गया।
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' में नज़र आए एक्टर शिशिर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रीता भादुड़ी के निधन की जानकारी लोगों से साझा की थी। वे टीवी एक्टर नीलू कोहली के साथ रीता की शव यात्रा में शरीक हुए। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला सतीश शाह ने रीता भादुड़ी के साथ साराभाई VS साराभाई में काम किया है। रीता की शव यात्रा के दौरान वे उपस्थित थे। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से सुर्खियों में आए जितेंद्र त्रेहान भी रीता भादुड़ी की शवयात्रा में पहुंचे। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला पारितोश सांद जैसे कई टीवी सितारे भी इस शव यात्रा में शरीक हुए। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला सीनियर कलाकार रीता के निधन की खबर आते ही कई सेलेब्स ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी। रितेश देशमुख, जूही परमार से लेकर अनिल कपूर तक, कई सितारों ने रीता को एक बेहतरीन इंसान और एक शानदार एक्टर बताया। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला