-

कास्टिंग काउच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोई नई बात नहीं है। कई बार इसे लेकर विवाद हो चुका है। फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी कई एक्ट्रेसेस ने कास्टिंग काउच के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। वहीं इससे मेल एक्टर्स भी अछूते नहीं रहे हैं। चलिए जानते हैं उन टीवी एक्टर्स के नाम जिनसे काम के बदले अजीब तरह की डिमांड की गई:
-
Mohit Malik: एक्टर मोहित मलिक ने पिंकविला को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्हें रोल डिस्कस करने के लिए बुलाया गया था। वहां कमरे में प्रोड्यूसर उन्हें इधर उधर टच करने लगा था। मोहित वहां से भाग गए थे जिसके बाद उन्हें वह रोल नहीं मिला था।
-
Ankit Siwach: स्ट्रगल के दिनों में एक्टर अंकित सिवाच से एक एजेंसी ने उनकी न्यूड फोटोज मांग ली थी। बाद में अंकित ने मना कर दिया था।
-
Rithvik Dhanjani: एक्टर रित्विक धनजानी भी ऐसे एक्सपीरियंस से गुजर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि एक बार उन्हें एक एजेंट एक रूम में लेकर गया जहां लिखा था – लव, पार्टी और सेक्स। एजेंट उनकी जांघ भी छूने लगा था।
-
Karan Tacker: एक्टर करण टैकर भी कास्टिंग काउच का अपना अनुभव बयां कर चुके हैं।करण ने बताया था कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे साफ पूछ लिया था कि तुम मेहनत करोगे या स्मार्टली वर्क करोगे।
-
Rajiv Khandelwal: एक्टर राजीव खंडेलवाल से भी एक बार एक डायरेक्टर सेक्शुअल फेवर की डिमांड कर चुका है। मना करने पर उनके हाथ से वह रोल निकल गया था।