मेरे अंगने में और नामकरण जैसे कई टीवी सीरियल्स में अहम रोल निभा चुके एक्टर करम राजपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबेरॉय से सगाई कर ली है। दोनों ने अपने रोका की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है। जहां करम एक टीवी एक्टर हैं तो वहीं शिवालिका सहायक फिल्म निर्देशक हैं। सोमवार 15 जनवरी को दोनों ने सिख रीति रिवाज से सगाई की। करीब एक महीने पहले भी एक तस्वीर में दोनों के हाथ की उंगली में रिंग देखकर ये अफवाह उड़ी थी कि दोनों की सगाई हो गई है। हालांकि बाद में करम ने इस अफवाह को गलत बता दिया। लेकिन महीने बाद ही सही ये खबर आखिरकार सही साबित हुई है। आगे की स्लाइड्स में देखिए करम और शिवालिका की कुछ और तस्वीरें… (सभी पिक्चर्स- इंस्टाग्राम) -
करम इस समय स्टार प्लस पर आने वाले शो नामकरण में विद्युत नाम का नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं। रोके की रस्म के बाद शिवालिका और करम ने ये पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की।
-
शिवालिका और करम करीब साल भर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
-
दोनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं।
-
शिवालिका मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए शिवालिका की कुछ और तस्वीरें…
-
शिवालिका ओबरॉय।
-
शिवालिका ओबरॉय।
