-
फेमस टीवी एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने 5 फरवरी को राजस्थान के अलवर में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। इस टीवी कपल की रॉयल वेडिंग में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा उनके कुछ करीबी दोस्त शामिल रहे। इस फेमस टीवी कपल की शादी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा हो रही थी। कुछ समय पहले ही इनकी शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुई है। इसके बाद से ही शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
-
शादी में गौतम गोल्डन शेरवानी में दुल्हे के रूप में काफी जंच रहे थे। वहीं पंखुड़ी ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था। वह अपनी शादी में काफी खूबसूरत लग रही थीं।
-
पंखुड़ी हमेशा से डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती थीं। इसी वजह से दोनों ने अलवर में शादी करने का फैसला किया।
-
टेलीविजन एक्टर गौतम रोडे शादी करने के लिए शाही अंदाज में वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे।
-
बारात लेकर पहुंचे गौतम ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस किया।
-
पंखुड़ी और गौतम पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात टीवी शो सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुई थी। अब दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं।
-
गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें भी शेयर की थी। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के आने के बाद से ही इनकी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। (Photo Source: Instagram)