-
एक्टर अंकित राज छोटे पर्दे के बड़े कलाकार हैं। अंकित राज ने कुबूल है, मस्तानगी, खूंखारवीर, ईश्कबाज, ये प्यार नहीं तो क्या है और विष या अमृत-सितारा जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। इन दिनों वह मैं भी अर्धांगिनी में नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस शो के लिए एक इंटिमेट सीन करने में अंकित इतने खो गए कि वह चोटिल हो गए। डॉक्टरों ने उनके पैर में दो टांके लगाए। हालांकि शो को ऑनएयर होना था इसलिए शूट करना भी जरूरी था। अंकित ने भी चोट के बावजूद इस सीन को पूरा किया। जानिए कैसे(All Pics: Ankit Raj Instagram)
-
मैं भी अर्धांगिनी के एक एपिसोड की शूटिंग जयपुर में हो रही थी। शो के लिए अंकित राज को अपनी को एक्ट्रेस के साथ इंटिमेट सीन देना था।
-
सीन की शूटिंग शुरू हुई तो अंकित उसमें इतने खो गए कि अचानक एक फोकस लाइट उनके पैरों पर गिर पड़ी।
-
फोकस लाइट से वह चोटिल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया।
-
बकौल अंकित डॉक्टरों ने उनके पैर में दो टांके लगाए और पानी से दूर रहने की सलाह दी।
-
लेकिन जो सीन वह अधूरा छोड़ आए थे उसे अगले ही दिन ऑनएयर होना था। और अंकित के लिए मुसीबत ये थी कि ये सीन पानी में शूट होना था।
-
शूट की इम्पॉर्टेंस को देखते हुए अंकित ने एक तरकीब निकाली। उन्होंने प्लास्टिक से टांके लगे वाले पैर के हिस्से को लपेटा और कूद पड़े पानी में।
-
अंकित ने चोट लगने के बावजूद इस तरह से उस सीन को पूरा किया और वह शो में ऑनएयर हुआ।