-
बॉलीवुड में ऐसे कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक फिल्म की और और वो हिट गई लेकिन उसके बाद वे ज्यादातर फिल्मों में फ्लॉप साबित होती हैं। इनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं ट्यूलिप जोशी। जी हां, जिन्होंने बॉलीवुड में मेरे यार की शादी से डेब्यू किया जो कि काफी अच्छी रही लेकिन इसके बाद लगातार फ्लॉप साबित हुईं। आगे की स्लाइड की क्लिक करके जानिए फिल्में छोड़ इन दिनों कहां है ट्यूलिप जोशी।
11 सितंबर को ट्यूलिप ने अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 1979 में एक गुजराती परिवार में हुआ था। -
ट्यूलिप जोशी ने बॉलीवुड में 'मेरे यार की शादी है' के बाद 'मातृभूमि', 'दिल मांगे मोर', 'धोखा', 'मिशन 90 डेज', 'कभी कहीं', 'सुपरस्टार', 'डैडी कूल' और 'रनवे' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन ये सारी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं कर पाई।
बॉलीवुड में काम न जमने के बाद ट्यूलिप ने तमिल, कन्नड़ मलयालम फिल्मों की ओर रुख किया। बात अगर ट्यूलिप की लव लाइफ की करें तो उन्हें आर्मी कैप्टन विनोद नायर से इश्क हुआ। दोनों ने एक दूसरे को 4 साल तत डेट किया। दोनों ने काफी लंबा समय लिव इन रिलेशन में गुजारा और बाद में दोनों ने शादी की। ट्यूलिप के पति विनोद ने पॉपुलर नॉवेल 'प्राइड ऑफ लॉयन्स' लिखा है। वे साल 1989 से लेकर 1995 तक इंडियन आर्मी में रहे, इस दौरान वे जम्मू कश्मीर में एलओसी के नजदीक लाइव ऑपरेशंस से लेकर हाई रिस्क मिशन तक का हिस्सा भी रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार विनोद सितंबर, 2007 में अपनी ट्रेनिंग और मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म (KIMMAYA) शुरू की। -
ट्यूलिप विनोद की 600 करोड़ की कंपनी संभाल रही हैं और वे इस कंपनी की डायरेक्टर हैं।
-
फिलहाल वे अपने पति केे साथ काफी खुश हैं और बिजनेस भी संंभाल रही हैं।