-

किसी भी डायरेक्टर के लिए फिल्में बनाना और उन्हें हिट कराना इतना आसान नहीं होता। निर्माता फिल्म बनाते समय उस पर खूब पैसा लगाते हैं, इसके पीछे का उनका मकसद होता है कास्टिंग से लेकर शूटिंग तक सब परफेक्ट हो। अपनी फिल्मों में अच्छे एक्टर्स का चुनाव करने के लिए निर्माता कास्टिंग डायरेक्टर्स का सहारा लेते हैं। मगर ऐसा कई फिल्मों के साथ हुआ है जब परफेक्ट कास्टिंग होने के बाद भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में नाकामयाब हो जाती है। चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो गलत कास्टिंग की वजह से फ्लॉप हो गई।
-
Panipat
इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव की भूमिका निभाई। दर्शकों को उनका यह किरदार बिल्कुल अच्छा नही लगा। -
Tubelight
सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ फ्लॉप रही। फिल्म में सलमान खान को बच्चे की तरह बर्ताव करते हुए देखने के बाद दर्शकों को उनका किरदार कुछ खास पसंद नहीं आया था। -
Azhar
इमरान हाशमी ने ‘अजहर’ फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका निभाई थी। हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इमरान खान ने खुद कमेंट करते हुए कहा था कि वो फिल्म में अपने शेव्ड लुक से संतुष्ट नहीं थे। -
Love Aaj Kal
इम्तिआज अली द्वारा बनाए गए ‘लव आज कल’ के सीक्वल में दर्शकों को सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बिल्कुल पसंद नहीं आए। ऑडियंस ने इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग को ओवरएक्टिंग करार दिया। -
Haseena Parker
श्रद्धा कपूर इस फिल्म में ‘हसीना पारकर’ की भूमिका निभाते नजर आई थीं। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने वैसे तो खूब प्यार दिया था। मगर कई लोगों को लगा कि श्रद्धा हसीना पार्कर के रोल में फिट नहीं बैठती हैं। -
Saina
परिणीति चोपड़ा ने बैडमिंटन स्टार साइना का किरदार निभाया था। मगर दर्शक परिणीति को असली साइना के रूप में नहीं देख पा रहे थे। -
Kalank
वरुण धवन को फिल्म ‘कलंक’ में उनके ओवरएक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया गया था। उनके किरदार को दृढ़ विश्वास की जरूरत थी, लेकिन वरुण अपनी एक्टिंग के जरिए इसे दिखाने में असफल रहे।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इसके पीछे फ्लॉप होने की वजह साफ थी। दर्शकों को अक्षय कुमार हिंदू वॉरियर सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में नहीं जचे।