-
23 जून को सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हो गई है। कल यानी 22 जून को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें शाहरुख खान, यूलिया वंतूर, सुहाना खान, कार्तिक आर्यन सहित बहुत से सेलेब शामिल हुए।
-
पत्नी के साथ इस मौके पर अरशद वारसी भी पहुंचे।
-
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी स्क्रीनिंग पर शामिल हुईं।
-
अपने पति के साथ दीया मिर्जा ने देखी भाीजान की फिल्म।
-
जॉली एलएलबी 2 स्टार हुमा कुरैशी भी इस मौके पर मौजूद थीं।
-
शाहरुख खान ट्यूबलाइट में जादूगर के तौर पर नजर आएंगे।
-
प्यार का पंचनामा फेम एक्टर कार्तिक आर्यन।
-
बजरंगा भाईजान में सलमान खान के साथ काम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्क्रीनिंग पर मौजूद थे।
-
व्हाइट गाउन पहने हुए नेहा धूपिया फिल्म देखने के लिए आीं।
-
अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ ट्यूबलाइट देखने पहुंचे राजकुमार राव।
-
सोहेल खान ने फिल्म में सलमान खान के भाी भरत का किरदार निभाया है।
-
स्पेशल स्क्रीनिंग में सुहाना खान भी पहुंची।
-
पत्नी माना शेट्टी के साथ सुनील शेट्टी।