-
मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ 28 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में पोन्नियन सेल्वन के आगे की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में चोला स्रामाद्य की कहानी है। इस फिल्म की शानदार ओपनिंग हुई है। फैंस फिल्म और स्टार कास्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
इन स्टार कास्ट में से साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
फिल्म के पहले भाग में भी तृष्णा कृष्णन ने राजकुमारी कुंदावई की भूमिका में दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म के दूसरे पार्ट में भी तृषा ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से सभी को हैरान कर दिया है। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
इन सबके बीच हाल ही में तृषा कृष्णन ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके कुंदावई के करेक्टर को ठीक करने के लिए इम्यूलेट करने के लिए कहा गया था। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
तृषा ने बताया कि कुंदावई के करेक्टर को निभाने के लिए उन्होंने दिग्गज नेता जय ललिता से प्रेरणा ली है। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
तृषा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मणिरत्नम ने इस करेक्टर के लिए उनसे पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को फॉलो करने के लिए कहा। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
मणिरत्नम ने तृषा से कहा, “तुम उनके बारे में सोचो, क्योंकि हम सभी चेन्नई से हैं, हम उन्हें देखकर बड़ेहुए हैं, उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। तृषा बनना बंद करो, उनके बारे में सोचो। वह कैसे चलती थीं, कैसे बात करती थीं। उन्होंने आगे कहा, वह हमेशा सतर्क रहती थी, अपनी भावनाओं को ऊपर नहीं आने देती थीं। कुंदावई को वैसा ही होना चाहिए।” (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
तृणा ने कहा, “मैंने इसके बाद उनके बारे में सोचना शुरू कर दिया। मैंने उनके बारे में बहुत कुछ देखा, उनके वीडियो, फिल्में। उनके बोलने का ढंग, उनके हाव भाव को मैंने नोटिस किया। मुझे इन सबसे ‘कुंदावई’ का किरदार निभाने में काफी मदद मिली।” (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
बता दें, पहले दिन ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ देखकर आ रहे दर्शक फिल्म के बारे में अपनी राय सोशल ट्विटर पर दे रहे हैं। लोगों को फिल्म अच्छी लग रही है। कुछ लोगों का कहना है कि मणिरत्नम को एसएस राजामौली से जबरदस्त डायरेक्टर बताया है। लोग कह रहे हैं कि पहले दिन ही थिएटर्स हाउसफुल जा रहे हैं और इसे देखने फैमिलीज ज्यादा आ रही है। (Source: still from film)
(यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2023 में छाई आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, जीते ये 10 अवार्ड्स)
