-
टीवी इंडस्ट्री में प्यार तकरार और शादी के बाद तलाक की खबरें आना आम बात है। बॉलीवुड की तरह टीवी सेलिब्रिटीज की लव स्टोरी भी बहुत चर्चा में रहती है, लेकिन ऐसे कई स्टार्स हैं जिनका शादी के चंद सालों बाद ही तलाक हो गया। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
-
संजीदा शेख और आमिर अली
एक्टर आमिर अली और एक्ट्रेस संजीदा शेख टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल माने जाते थे। दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी। लेकिन शादी में आए उतार-चढ़ाव की वजह से दोनों की 9 साल पुरानी शादी टूट गई। (Source: Sanjeeda Shaikh/Facebook) -
तोरल रासपुत्रा और धवल
‘बालिका वधू’ में आनंदी का रोल प्ले कर चुकी टीवी एक्ट्रेस तोरल रासपुत्रा ने अपने पति धवल से शादी के 5 साल बाद तलाक ले लिया। ऐसी खबरें थीं कि तोरल और उनके पति धवल के बीच हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होने लगा था। दोनों के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने अपना रिश्ता ही खत्म करने का फैसला ले लिया। (Source: Toral Rasputra/Facebook) -
जूही परमार और सचिन श्रॉफ
‘कुमकुम’ की लीड एक्ट्रेस जूही परमार और ‘कृष्ण’ के रोल से मशहूर हुए सचिन श्रॉफ ने एक दूसरे को पांच महीनों तक डेट करने के बाद 2009 में शादी कर ली। मगर शादी के 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। (Source: Juhi Parmar and Sachin Shroff/Facebook) -
राकेश बापट और रिद्धि डोगरा
रिद्धि और राकेश छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल में से एक माने जाते थे। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। मगर साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया। (Source: Rakesh Bapat and Ridhi Dogra/Facebook) -
मानिनि डे और मिहिर मिश्रा
मानिनि डे और मिहिर मिश्रा की जोड़ी ऑन स्क्रीन ही नहीं, ऑफ स्क्रीन भी कभी सबसे हॉट मानी जाती थी। शो करते-करते असल जिंदगी में भी ये एक-दूसरे से प्यार करने लगे और साल 2004 में दोनों ने शादी कर ली थी। मगर शाद के करीब 16 साल बाद दोनों अलग हो गए। (Source: Manini Dey and Mihir Mishra/Facebook) -
रश्मि देसाई और नंदीश संधू
रश्मि देसाई और नंदीश संधू ने टीवी शो ‘उतरन’ में साथ काम किया और एक-दूसरे को दिल दे बैठे। साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। मदर शादी के एक साल के अंदर ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई। शादी के 4 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया। (Source: Rashmi Desai and Nandish Sandhu/Facebook) -
करण मेहरा और निशा रावल
टीवी एक्टर करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। मगर दोनों का शादी के 9 साल बाद तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने करण के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। (Source: Karan Mehra and Nisha Rawal/Facebook) -
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली
साल 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। मगर शादी के कुछ सालों बाद हीं दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। श्वेता ने अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। साल 2019 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। (Source: Shweta Tiwari/Facebook) -
शालिन भनौट और दलजीत कौर
शालिन और दलजीत कौर की पहली मुलाकात टीवी शो के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और 2009 में शादी के बंधन में बंध गए थे। मगर शादी के कुछ सालों बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। दलजीत ने शालीन और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शादी के 6 साल बाद यानी 2015 में उनका तलाक हो गया। (Source: Shalin Bhanaut and Dalljiet Kaur/Facebook)
(यह भी पढ़ें: रील ही नहीं रियल लाइफ में भी संस्कारी हैं TV की ये बहुएं, जीती है सिंपल लाइफ)
