-
टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘बालिका वधु’ को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था। कलर्स पर करीब 8 सालो तक राज करने वाले इस शो में आनंदी का किरदार तीन एक्ट्रेस प्रात्युशा बनर्जी, अविका गोर और तोरहल रसपुत्र ने निभाया था। (Source: @toral_rasputra/instagram)
-
शो की तीसरी आनंदी का रोल निभाने के बाद तोरल रसपुत्र को खूब प्रसिद्धि मिली। तोरल ने ‘केसरिया बालम आओ हमारे देश’, ‘मधुबाला-एक इश्क एक जूनून’, ‘उतरन’, ‘रंगरसिया’ और ‘बेइंतेहा’ जैसे डेसी सोप में काम किया। (Source: @toral_rasputra/instagram)
-
इसके अलावा ‘बिग बॉस 6, ‘ बॉक्स क्रिकेट लीग 2’ जैसी रियलिटी शो में भी वो नजर आई थीं। (Source: @toral_rasputra/instagram)
-
उन्हें आखिरी बार ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में देखा गया था। इस शो के बाद तोरल ने ब्रेक ले लिया है। (Source: @toral_rasputra/instagram)
-
तोरल इन दिनों वेकेशन को एन्जॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। (Source: @toral_rasputra/instagram)
-
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को 2 लाख 48 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। (Source: @toral_rasputra/instagram)
-
बता दें, 2012 में तोरल रसपुत्र ने बिजनेसमैन धवल के साथ शादी की थी। मगर उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और 5 साल के अंदर ही दोनों अलग हो गए। (Source: @toral_rasputra/instagram)
-
तोरल और धवल के बीच काफी मतभेद और अनबन होने लगा था। उनकी शादीशुदा जिंदगी इतनी खराब हो गई थी कि शादी के 3 साल के अंदर उन्होंने धवल का घर छोड़ दिया और साल 2017 में तलाक भी हो गया। (Source: @toral_rasputra/instagram)
(यह भी पढ़ें: शॉर्ट ड्रेस पहनने पर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को लोग सुनाते हैं ताने, बहन के पास करते हैं मैसेज)