-
दक्षिण भारतीय सिनेमा यानी टॉलीवुड ने बीते कुछ वर्षों में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है, बल्कि कंटेंट, इमोशंस और परफॉर्मेंस के मामले में भी खुद को साबित किया है। एक्शन से लेकर रोमांस और बायोपिक से लेकर स्पोर्ट्स ड्रामा तक, टॉलीवुड फिल्मों की रेंज बेहद शानदार है। अगर आप टॉलीवुड देखने की शुरुआत करना चाहते हैं या कुछ बेहतरीन फिल्मों की तलाश में हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है। (Still From Film)
-
Janatha Garage
2016 की Janatha Garage पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा जैसे मुद्दों पर बनी एक जोरदार एक्शन ड्रामा फिल्म है। एक पर्यावरण कार्यकर्ता जब हैदराबाद आता है, तो उसे एक ऐसी संस्था मिलती है जो कमजोरों की रक्षा करती है। इससे उसकी जिंदगी की दिशा बदल जाती है। मोहनलाल और जूनियर NTR का शानदार अभिनय फिल्म को खास बनाता है। (Still From Film) -
Fidaa
2017 में आई Fidaa वरुण नाम के NRI और भानु नाम की गांव की चुलबुली लड़की की कहानी है। दोनों के बीच पनपता प्यार, उनके अलग-अलग संस्कार और जीवनशैली की टकराहट, ये सब फिल्म को बेहद रिलेटेबल बनाते हैं। वरुण तेज और साई पल्लवी की जोड़ी स्क्रीन पर जादू कर देती है। (Still From Film) -
Srimanthudu
2015 में आई Srimanthudu एक शानदार एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें महेश बाबू ने हरशा का दमदार किरदार निभाया है। कहानी एक ऐसे युवा की है जो अपनी जड़ों को समझने के लिए गांव को गोद लेता है और वहां के विकास के लिए लड़ता है। उसकी राह में खड़े होते हैं स्थानीय गुंडे और भ्रष्ट नेता, लेकिन हरशा पीछे नहीं हटता। फिल्म आपको समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराती है। (Still From Film) -
Mahanati
2018 में आई Mahanati दक्षिण भारतीय सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस सावित्री की बायोपिक है। फिल्म उनके शानदार करियर, उतार-चढ़ाव भरी निजी जिंदगी और उनकी विरासत को बेहतरीन तरीके से पेश करती है। सामंथा और विजय देवरकोंडा की जर्नलिस्ट वाली कहानी इस फिल्म को और रोचक बनाती है। यह फिल्म टॉलीवुड की सबसे खूबसूरत बायोपिक्स में से एक मानी जाती है। (Still From Film) -
Sita Ramam
2022 में रिलीज Sita Ramam एक खूबसूरत पीरियड रोमांटिक ड्रामा है। कहानी एक सैनिक और सीता नाम की लड़की के बीच पनपे प्रेम की है, जो एक चिट्ठी से शुरू होती है। कश्मीर की पृष्ठभूमि, युद्ध की स्थितियां और प्रेम की मासूमियत, यह फिल्म आपको शुरू से अंत तक बांधे रखती है। (Still From Film) -
Kshanam
2016 में आई Kshanam एक रोमांचकारी मिस्ट्री-थ्रिलर है जिसमें एक NRI युवक अपनी एक्स-लवर की मदद के लिए भारत लौटता है। उसकी बेटी के गायब होने का केस जितना सरल दिखता है, उतना है नहीं। ट्विस्ट से भरी कहानी और तेज रफ्तार स्क्रीनप्ले इसे टॉलीवुड के बेस्ट थ्रिलर्स में शामिल करता है। (Still From Film) -
Brochevarevarura
2019 में आई यह फिल्म ‘R3 बैच’, रॉकी, रैंबो और राहुल, की मजेदार घटनाओं पर आधारित है। तीनों हर साल फेल होते हैं और जिंदगी में कुछ करने की कोशिश करते हुए एक मजेदार क्राइम जाल में फंस जाते हैं। फिल्म हल्की-फुल्की, मनोरंजक और हंसाने वाली है। (Still From Film) -
Jersey
2019 की Jersey उन फिल्मों में से है जो दिल में उतर जाती हैं। नानी द्वारा निभाया गया अरुण एक असफल क्रिकेटर है, जो अपने बेटे की एक छोटी-सी ख्वाहिश पूरी करने के लिए 30 की उम्र के बाद क्रिकेट में वापसी करता है। यह सिर्फ खेल की नहीं, बल्कि प्यार, उम्मीद और दूसरे मौकों की कहानी है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: सिर भारी, मन खाली, खुद को ढूंढना हो गया है मुश्किल? GPS की तरह रास्ता दिखाएंगी ये फिल्में, आपको कर देंगी रीसेट)