-

एशिया का सबसे बड़ा कश्मीर घाटी का प्रमुख पर्यटक आकर्षण ट्यूलिप गार्डेन शनिवार (अप्रैल 1) से जनता के लिए खोला जा रहा है। (source- social media)
-
ये ट्यूलिप बगीचे में 600 कनलों (38 एकड़) की भूमि पर फैले हुए हैं, ट्यूलिप बाग में लगभग 5 लाख ट्यूलिप खिलते हैं। (source- social media)
-
जबरवान पहाड़ियों की तलहटी और दाल झील के तट पर स्थित ट्यूलिप गार्डन अप्रैल भर खुला रहेगा। इस समय ट्यूलिप पूर्ण रुप से खिला होने के कारण बगीचे में इसकी एक अति सुंदर छवि देखने को मिलेगी। (source- social media)
-
ट्यूलिप के 48 किस्मों से भी अधिक किस्में जिसमें ट्यूलिप, हयात, नारिसिसस और डैफोडिल फूलों के अलावा विभिन्न प्रकार के ट्यूलिप्स को बागानों में लगाया गया है। (source- social media)
खबरों के मुताबिक इस सीज़न में हयात सहित कुछ अन्य किस्मों को प्रयोगात्मक के आधार पर शामिल किया गया है। (source- social media) -
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सांस्कृतिक अकादमी द्वारा आयोजित एक 15 दिवसीय संगीतमय त्यौहार भी मनाया जायेगा, जहां मेहमान जेकेटीडीसी, हस्तशिल्प विभाग और अन्य लोगों द्वारा बगीचे के अंदर बनाए गए कई स्टालों से खरीदारी भी कर सकते हैं। (source- social media)
-
इस आयोजन में आगंतुकों के लिए फास्ट फूड और बेवरेज़ की व्यवस्था भी की गई है। निर्देशक मुहम्मद हुसैन मीर कहते हैं कि उम्मीद है ट्यूलिप गार्डेन का सौंदर्य हर आगंतुक को मंत्रमुग्ध करेगा । (source- social media)
-
ट्यूलिप गार्डन में प्रत्येक वयस्क के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये और पांच वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए यह शुल्क 20 रुपये रखी गई है। (source- social media)
-
निर्देशक मुहम्मद हुसैन मीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिव पर्यटन फारूक अहमद शाह शनिवार शाम 12 बजे जनता के लिए बगीचे खोलेंगे। ट्यूलिप गार्डन इस वर्ष पर्यटन पदोन्नति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में 3 लाख से ज्यादा आगंतुक आ सकते हैं। (source- social media)