बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की युवा सांसद नुसरत जहां राजनीति से ज्यादा अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह आए दिन ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। नुसरत ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा झलक पेश की है जिसमें टीएमसी सांसद बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इस अंदाज में नुसरत एक अवॉर्ड शो में पहुंची थी। इस बात की नुसरत ने खुद तस्वीरों के कैप्शन में दी है। ब्लैक कलर की डिजाइनर साड़ी में नुसरत खूबसूरती का कहर बरपा रही हैं। किसी भी इवेंट में नुसरत खुद को माहौल के हिसाब से रिप्रजेंट करती हैं। उनके इसी अंदाज को पति निखल जैन और बाकी फैंस पसंद करते हैं। आइए डालते हैं नुसरत की लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर। (All Photos- Instagram) -
संसद में भले ही नुसरत कम पहुचंती हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह हमेशा लोगों से कनेक्ट रहती हैं। जहां पर वह अपने विचारों को भी रखती हैं।
-
लुक्स के अलावा लोगों को नुसरत का स्टाइल स्टेटमेंट भी काफी पसंद है।
-
नुसरत ने जब निखिल जैन से शादी की थी तो काफी लोगों ने उन पर तमाम तरह के सवाल खड़े किए थे। नवरात्रि के पांडाल में पहुंचने के दौरान भी नुसरत को काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि अपनी खूबसूरती को लेकर वह हमेशा सराही जाती हैं।
पति निखिल जैन आए दिन ही सोशल मीडिया पर नुसरत की तारीफों के पुल बांधते रहते हैं। -
नुसरत की बलखाती अदा।
-
सादगी का परिचय देतीं नुसरत जहां।