-
'तारे जमीं पर' एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने हाल ही में अपना फोटोशूट कराया है। तस्वीरों में टिस्का काफी आकर्षक लग रही हैं। टिस्का की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं टिस्का ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से खुद शेयर की हैं। यह फोटोशूट टिस्का ने मैक्सिम डॉट इंडिया मैगजीन के लिए करवाया। आप भी देखें टिस्का की ये जबरदस्त तस्वीरें:-
-
टिस्का इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। इसके चलते आए दिन वह इंस्टाग्राम में अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
-
टिस्का अब तक कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। टिस्का आमिर खान की तारे जमीं पर के अलावा, पीके, किस्सा और रहस्य फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
-
कुछ वक्त पहले टिस्का ने एक विवादित बयान दे दिया था।
-
टिस्का ने यौन उत्पीड़न मामले में बयान देते हुए कहा था कि ऐसी घटनाओं में महिलाएं भी उतनी ही जिम्मेदार होती हैं, जितना कि पुरुष।
-
इस बयान को देने के बाद सोशल मीडिया पर टिस्का ट्रोल हो गई थीं। इसके लिए यूजर्स से उन्हें लताड़ भी पड़ी थी।
इसको लेकर यूजर्स ने ट्स्का को जवाब दिया और कहा कि आप ही बताएं कि आखिर सेफ जगह है कहां? आफिस, कार या घर? -
वहीं कई लड़कियों ने अपने ट्वीट के जरिए टिस् का पर हमला बोलते हुए कहा कि आपका ये ट्वीट बहुत असंवेदनशील है।
-
इससे पहले टिस्का ने खुद को लेकर एक खुलासा भी किया था। टिस्का ने कहा था कि वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में एक प्रोड्यूसर के कमरे में पहुंची थीं।
-
उन्होंने कहा था कि प्रोड्यूसर ने मुझे बुलाया और मुझे अपना शिकार बनाना चाहा लेकिन मैं वहां से खुद को बचा कर भाग निकली।
-