मॉडल दीनो मौर्या के घर पर जिस दौरान चोरी हुई, उस समय दीनो सो रहे थे। उन्होंने अपने गुस्से और हताशा को ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि मुझे हैरान हो रही है कि मेरी मौजूदगी के बाद भी चोर मेरे कमरे से सामान चुराने में कामयाब रहा। मुझे हंसी आ रही है लेकिन ये बेहद गंभीर मामला है। -
2012 में सुष्मिता के साथ बेहद चौंकाने वाला हादसा हुआ था सुष्मिता जब छुट्टियां मनाने के लिए ग्रीस जा रही थी उसी दौरान उन्हें एथेंस एयरपोर्ट पर लूट लिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनसे उनका सारा सामान लूट लिया गया था। उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वे किसी तरह भारत में फोन कर पाने में सफल रही थी और आखिरकार वे अपने वकील की मदद से घर पहुंच पाई थी।
-
सैफ अली खान के भी नौकर दगा दे गए थे। हालांकि ये चोर अपनी चोरी अंजाम देने में कामयाब हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन लोगों ने सैफ के प्रॉडक्शन हाउस इल्युमिनाटी फ़िल्म्स से 11 एसी चुराए थे। सैफ ने 2014 में खार पुलिस स्टेशन में इसकी एफआईआर करवाई थी
-
कैटरीना कैफ जब ऑस्ट्रेलिया से सिंह इज किंग की शूटिंग कर वापस लौट रही थी, उस दौरान उन्होंने अपने कॉस्टूयम्स से भरा बैग खो दिया था। उस बैग को ढूंढने के लिए काफी जद्दोजहद की गई लेकिन 85 कॉस्टूयम्स से भरा वो बैग कई प्रयासों के बाद भी नहीं मिला। इस बैग की कीमत 72 लाख रूपए थी। हालांकि कैटरीना और उनकी डिज़ाइनर दोस्त ने मिलकर इन ड्रेस को रिक्रिएट करने की कोशिश की थी।
-
अफवाहों के मुताबिक, मल्लिका के साथ तीन मास्क लगाए लोगों ने हिंसा की थी और उन्हें पेरिस के अपार्टमेंट के बाहर लूट लिया गया था। मल्लिका उस दौरान अपनी एक स्थानीय दोस्त के साथ थी। माना जाता है कि ये तीन क्रिमिनल मुंह पर मास्क लगाए थे और उन्होंने टियर गैस छिड़कने से पहले दोनों को मुक्का मारा था।
-
अमिताभ बच्चन
-
दो साल पहले सोनम कपूर का बेशकीमती सोने का हार उनके घर से ही चोरी हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम ने ये नेकलैस एक पार्टी में पहना था और उन्होंने आकर उसे अपने बेडरूम के ड्रार में रख दिया था। वो नेकलेस 5 लाख रूपए का था और आज तक उसे ढूंढा नहीं जा सका है।
-
अजय देवगन और काजोल के घर उनकी नौकरानी ने चोरी की कोशिश की थी। गायत्री देवेंद्र और संतोष पांडे नाम की इन महिलाओं को जुहू पुलिस स्टेशन गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों महिलाएं 5 लाख कीमत के 17 गोल्ड कंगन चुरा चुकी थी। इन दोनों को करवा चौथ से पहले सफाई के लिए काम पर रखा गया था।
-
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर भी चोरी हुई थी लेकिन ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक ही सीमित रही। इस कपल के घर से एक महंगा ऑडियो सिस्टम और एक आईपॉड को चोरी कर लिया गया था।
-
सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी चोरी का शिकार हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्पिता के घर से 2.25 लाख कैश और कुछ डिज़ाइनर कपड़े और 10 ग्राम गोल्ड कॉइन चोरी हुआ था। इन की कीमत करीब 3.2 लाख थी। उस दौरान अर्पिता के पति विदेश में थे।
