-
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बाद टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर अपनी जान गवा दी है। सिया ने दिल्ली स्थित अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। मौत से पहले सिया ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा। सिया सोशल मीडिया पर कितनी मशहूर थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक पर उनके 11 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि कई लोग उनसे जलते भी थे। लेकिन आपको बता दें कि सिया का सपना सिर्फ टिकटॉक तक ही सीमित नहीं था। वे आगे बहुत करना चाहती थी लेकिन अफसोस अब उनका सपना अधूरा रह गया।
सिया के परिजनों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से उनकी बेटी को सोशल मीडिया पर काफी धमकियां मिल रही थीं। सिया दिल्ली की गीता कॉलोनी 13 ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहती थी। सिया को टिकटॉक के जरिए काफी फेम मिला। उन्होंने अपने डांस के वीडियो के जरिए न सिर्फ टिकटॉक बल्कि Youtube और इंस्टाग्राम पर भी लोगों को इंप्रेस किया है। देखते ही देखते वे अपनी नादानियों और शरारती भरे वीडियो से एक मशहूर चेहरा बन गई थीं। हालांकि सिया का सपना बॉलीवुड स्टार बनने का था। सिया डीयू के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थीं और बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना का सपना देख रही थीं। सिया काफी चुलबुली और खुशमिजाज वाले स्वभाव की लड़की थीं।