-
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं। दोनों किसी फिल्म में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। (@Tiger Shroff/FB)
-
इस फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ कई और फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं।
-
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘सिंघम’ की अगली किस्त यानी ‘सिंघम अगेन’ में टाइगर श्रॉफ स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी ACP सत्या के किरदार में एक्शन करते नजर आएंगे। -
बागी 4
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर श्रॉफ ‘बागी 4’ में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है। -
रैम्बो
रैम्बो’ एक्शन ड्रामा फिल्म की घोषणा 2017 में की गई थी जिसमें बताया गया था कि इसमें टाइगर श्रॉफ होंगे। हॉलीवुड की हिंदी रीमेक सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग या रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। -
डेडली
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन फिल्मों की लिस्ट में ‘डेडली’ का भी नाम शामिल है जिसके निर्माता करण जौहर होंगे। -
इसमें अभिनेता के साथ जाह्नवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इसी फिल्म में वरुण धवन खलनायक के किरदार में नजर आ सकते हैं।