-
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में खुलासा किया है कि कैसे एक बार उनके परिवार की माली हालत इतनी खराब हो गई थी कि खर्च चलाने के लिए घर का फर्नीचर तक बेचना पड़ गया था। टाइगर श्रॉफ ने जीक्यू मैगजीन से बात करते हुए बताया कि साल 2003 के बाद एक दौर ऐसा आया कि उनका परिवार भयंकर आर्थिक संकट में आ फंसा। टाइगर ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें ठीक से याद है कि घर के बेड बिक जाने के बाद उन्हें जमीन पर सोना पड़ा था। (All Pics: @tigershroff/instagram)
-
दरअसल साल 2003 में एक फिल्म आई थी 'बूम'। फिल्म के मुख्य कलाकार थे अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर। इसी फिल्म से कैटरीना कैफ ने भी फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी।
-
फिल्म को प्रोड्यूस किया था टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने। लेकिन फिल्म पर्दे पर सुपरफ्लॉप रही। फिल्म रिलीज से पहले लीक भी हो गई थी।
-
इस फिल्म पर टाइगर की मां आयशा मे एक बड़ी रकम खर्च की थी। फिल्म के सुपरफ्लॉप होने के बाद परिवार आर्थिक संकट की तरफ चला गया। टाइगर ने ये भी बताया कि वह ऐसा दौर था जब उनके पिता जैकी के तमाम वित्तिय फैसले भी लगातार फेल हो रहे थे।
-
टाइगर ने उस दौर को याद करते हुए बयाता कि, “उस वक्त मेरी उम्र महज 11 साल थी। लेकिन मुझे याद है कि कैसे मेरे घर का एक के बाद एक फर्नीचर बिक रहा था। जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ था वे सब गायब हो रही थी। फिर मेरा बेड चला गया। मैंने जमीन पर सोना शुरू कर दिया था। यह मेरे जीवन का सबसे बुरा अहसास था।”
-
बता दें कि फिल्म हिरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ अपने स्टंट और डांस के लिए काफी पॉपुलर हैं। 2 अक्टूबर को उनकी फिल्म वॉर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ रितिक रौशन भी हैं।
