-
बॉलीवुड के नए अभिनेता टाइगर श्रॉफ माचोमैन रितिक रौशन के साथ एक विज्ञापन में नजर आ सकते हैं।
-
चर्चा है कि फिल्म उद्योग के दो बेहतरीन डांसर्स रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने साथ में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की है। यह एक फिटनेस ब्रैंड के लिए बताई जा रही है।
-
बताया जाता है कि टाइगर से रितिक बहुत प्यार रखते हैं। रितिक ने ही सुझाया कि टाइगर को उनके ब्रैंड का चेहरा होना चाहिए।
-
रितिक रौशन इन दिनों पीठ की दर्द से जूझ रहे हैं और इस एड के लिए उन्हें जो एक्शन करना था वह भी वे नहीं कर पा रहे थे।
-
टाइगर बेहतरीन एक्शन हीरो हैं तो उनका इस शूट में होना लाजिमी हो गया। टाइगर पहले ही बता चुके हैं कि रितिक रोशन उनके आदर्श हैं और उन जैसा बनना उनका सपना है।