-
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी एक्टिंग के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन इन दिनों हूबहू टाइगर की तरह दिखने वाले लड़के की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैन्स असम के रहने वाले डेविड सहारिया और टाइगर की तस्वीर को एक साथ शेयर कर रहे हैं। यंग बॉय बिल्कुल टाइगर की तरह ही नजर आ रहे हैं। बालों से लेकर फिजिक तक डेविड बिल्कुल टाइगर की तरह दिख रहे हैं। फिलहाल इन दिनों टाइगर के बाल छोटे हैं, लेकिन डेविड की तस्वीरें 'बागी' फिल्म के रॉनी की याद दिलाती हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत में डेविड ने कहा, ''मेरी तुलना टाइगर से हो रही है इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूं, लेकिन फिलहाल मैं खुद का नाम कमाना चाहता हूं। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि लोग मेरे लुक की तारीफ कर रहे हैं, मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मुझे अभी भी अच्छा लग रहा है कि लोग मेरे नाम से नहीं बल्कि मुझे टाइगर के नाम से जान रहे हैं। कभी-कभी खराब लगता है लेकिन कोई बात नहीं। मैं पॉजिटिव चीजों को ही लेता हूं। इस वक्त मैं असम फिल्म इंडस्ट्री में कर रहा हूं, ताकि मैं खुद का नाम कमा सकूं, लोग इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि मैं कौन हूं?'' (फोटो सोर्स- डेविड फेसबुक अकाउंट)
लोग असम के डेविड की तस्वीरों को देखकर हैरान हैं और 'लोकल टाइगर श्रॉफ' के कैप्शन के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- डेविड फेसबुक अकाउंट) -
डेविड का लुक टाइगर की फिल्म बागी की तरह नजर आ रहा है। (फोटो सोर्स- डेविड फेसबुक अकाउंट)
-
डेविड सहारिया एकदम टाइगर के लुक में नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- डेविड फेसबुक अकाउंट)
-
टाइगर से तुलना होने के बाद डेविड की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। (फोटो सोर्स- डेविड फेसबुक अकाउंट)
-
असम के रहने वाले डेविड। (फोटो सोर्स- डेविड फेसबुक अकाउंट)