टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मालूम हो कि दिशा और टाइगर को इससे पहले भी कई बार साथ में देखा गया है और बेफिक्रा गाने के शूट के बाद से दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी आती रही हैं। हालांकि यह अब तक आधिकारिक तौर पर साफ नहीं है कि ऐसा है या नहीं। दोनों को मुंबई के एक रेस्तरां में साथ में देखा गया है जिसकी नई तस्वीरों की काफी चर्चा हो रही है। तो आइए देखते हैं टाइगर और दिशा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें। (PHOTO Source: Varinder Chawala) -
दोनों सेलेब्स को मुंबई के इंडिगो रेस्त्रां में साथ देखा गया। नई तस्वीरों में टाइगर काफी कूल और कैजुअल लुक में नजर आए। वहीं दिशा पटानी भी हमेशा की तरह बोल्ड एंड ब्यूटिफुल दिखीं। (PHOTO Source: Varinder Chawala)
-
दिशा पटानी ने फिल्म "एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" में काम कर बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपने इस रोल के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी मिली थी। (PHOTO Source: Varinder Chawala)
-
टाइगर और दिशा पटानी ने बीते साल 'बेफिक्रा' गाने में एक साथ काम किया था जिसका वीडियो और सॉन्ग दोनों ही काफी पॉपुलर हुआ था। तभी से ही दोनों एक-दूसरे के टच में रहते हैं। इन चीजों को लेकर दोनों के एक रिलेशनशिप में होने की बातें भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। (PHOTO Source: Varinder Chawala)
-
दोनों स्टार्स को देख रेस्त्रां के बाहर उनके फैन्स का जमावड़ा लग गया। दोनों के फैन्स अपने फेवरेट स्टार्स के साथ सेल्फी क्लिक करने लगे। वहीं टाइगर और दिशा दोनों ही काफी कूल नजर आए, उन्होंने आराम से अपने फैन्स को सेल्फी लेने का मौका दिया। (PHOTO Source: Varinder Chawala)