-
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ईद और दिवाली के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करके अपने फैंस का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन ही रिलीज हो रही है। लेकिन आपको बता दें, ‘टाइगर 3’ से पहले सलमान खान की कई फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं क्या रहा सलमान खान की इन फिल्मों का हाल। (Still From Film)
-
Andaz Apna Apna
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई थी। 2.9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 5.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई। (Still From Film) -
Hum Saath Saath Hain
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ दिवाली के दो दिन बाद रिलीज हुई थी। 19 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। (Still From Film) -
Kyon Ki…
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्यों कि…’ दिवाली के दो दिन बाद रिलीज हुई थी। 21 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12.71 करोडड रुपये ही कमा पाई। ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। (Still From Film) -
Jaan-e-Mann
2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘जान-ए-मन’ दिवाली से एक दिन पहले रिलीज हुई थी। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 25.13 करोड़ रुपये ही कमा पाई। ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। (Still From Film) -
Main Aurr Mrs Khanna
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं और मिसेज खन्ना’ दिवाली से एक दिन पहले रिलीज हुई थी। 38 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7.40 करोड़ रुपये ही कमा पाई। ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। (Still From Film) -
Prem Ratan Dhan Payo
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई थी। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ये फिल्म सुपरहिट रही। (Still From Film)