-
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में जोरदार कमाई की। हालांकि, अब इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट आ रही है। 300 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने अब तक 230.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से टाइगर की भूमिका दोहराते नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के बिजनेसमैन भी हैं। वह अपनी फिल्मों से होने वाली कमाई के अलावा कई अन्य तरीकों से भी मोटी कमाई करते हैं।
-
Bigg Boss
सलमान खान फिल्में करने के साथ-साथ टीवी शो बिग बॉस को होस्ट भी करते हैं। इस शो के हर एक एपिसोड के लिए वह तगड़ी फीस लेते हैं। -
Box Office
सलमान खान फीस के अलावा फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद प्रॉफिट शेयरिंग का भी कुछ हिस्सा लेते हैं। -
Production House
सलमान खान का अपना एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘सलमान खान फिल्म्स’ है। अपने इस प्रोडक्शन हाउस के तले उन्होंने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘चिल्लर पार्टी’ समेत कई हिट फिल्में बनाई है। अपने इस प्रोडक्शन हाउस की मदद से सलमान मोटी कमाई करते हैं। -
Being Human Foundation
मुंबई स्थित सामाजिक कल्याण संगठन बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की स्थापना सलमान खान ने की थी। कई मौकों पर सलमान बीइंग ह्यूमन के कपड़ों में नजर आते हैं। बीइंग ह्यूमन के यूरोप और मिडिल ईस्ट में कई स्टोर भी हैं। इन कपड़ों से होने वाली आय से कई लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा सहित बीमारियों और कठिन समय में मदद मिलती है। -
Gym and Fitness Tools
सलमान खान फिटनेस फ्रीक तो है ही इसके अलावा उन्होंने अपने इस शौक को बिजनेस भी बनाया हुआ है। वह बीइंग स्ट्रॉन्ग नाम से फिटनेस और जिम के टूल बेचते हैं। इसके अलावा उनके देशभर में कई जिम भी है। -
Advertisement
सलमान खान एडवर्टाइजमेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं। वह बिस्कुट, घड़ी और होंडा समेत कई विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। -
Social Media
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करके भी सलमान खान तगड़ी फीस कमा लेते हैं।
