-
हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का दमदार टीजर रिलीज हुआ था। इस टीजर में को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब इस फिल्म के कलाकार भी चर्चा में आ गए हैं। इनमें से एक एक्टर गैवी चहल चर्चा में आ गए हैं। (Source: @chahalgavie/instagram)
-
गैवी चहल पंजाब के मनसा के रहने वाले हैं। वह कसाल 2000 में मिस्टर पंजाब भी बने थे। वह पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर थे, लेकिन अभिनय के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शामिल हो गए। (Source: @chahalgavie/instagram)
-
स्मृति ईरानी स्टारर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर गैवी चहल पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार हैं। (Source: @chahalgavie/instagram)
-
गैवी की पहली पंजाबी फिल्म ‘यारां नाल बहारां’ है जो साल 2005 में रिलीज हुई थी। साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘एक था टाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (Source: @chahalgavie/instagram)
-
फिल्म ‘एक था टाइगर’ में उन्होंने आईएसआई (ISI) के कैप्टन अबरार का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। (Source: @chahalgavie/instagram)
-
इसके बाद गैवी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में भी देखा गया। अब गैवी ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी। (Source: @chahalgavie/instagram)
-
बता दें, गैवी चहल अब तक ‘मोहे रंग दे’, ‘महाराजा रंजीत सिंह’, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी’, ‘जय कन्हैया लाल की’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह ‘ये है इंडिया’, ‘हॉन्टेड हिल्स’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। (Source: @chahalgavie/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ने कोरियन फिल्मों को भी खूब किया कॉपी, ये मूवीज हैं गवाह)
