-
तमन्ना भाटिया तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म सिनेमा का जाना माना नाम हैं। तमन्ना ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक कामयाब मुकाम हासिल कर लिया है। लगभग 15 साल के फिल्मी करियर में तमन्ना की लाइफ से लेकर लाइफस्टाइल तक में काफी बदलाव हुआ। लेकिन साल 2005 से लेकर अब तक जो एक चीज नहीं बदली है वो है तमन्ना भाटिया का नो किसिंग रूल। जी हां, तमन्ना भाटिया ने 15 साल के फिल्मी करियर में पर्दे पर कभी भी किसिंग सीन नहीं दिया है। आइए जानते हैं तमन्ना आखिर क्यों पर्दे पर किसी को एक्टर को किस नहीं करती हैं। (All Photos: Tammannah Bhatia Instagram)
-
21 दिसम्बर 1986 को जन्मीं तमन्ना भाटिया अभिनेत्री बनने से पहले मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।
-
तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में हिन्दी फ़िल्म चांद सा रोशन चेहरा से की थी। इस फिल्म के बाद तमन्ना ने दक्षिण भारतीय फिल्मों का रुख कर लिया।
-
साउथ में तमन्ना ने तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में काफी बड़ा नाम बना लिया है।
-
ऐक्टिंग डेब्यू से लेकर अब तक कई चीजें बदल चुकी हैं लेकिन तमन्ना ने शुरुआत से ही अपना नो-किसिंग रूल बरकरार रखा है।
-
तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं ऑनस्क्रीन कभी किस नहीं करती, ऐसा मैं तब से ही कर रही हूं जबसे काम करना शुरू किया है।
-
पर्दे पर किस ना करने को लेकर तमन्ना का कहना है कि जब वह 13 साल की थीं तबसे काम कर रही हैं और उन्होंने कुछ चीजें तय कर ली थीं जिनमें से किस न करना एक था। इस पर वह अभी डटी हुई हैं। इसी कारण आज तक तमन्ना किसी भी फिल्म में किसिंग सीन करती नहीं दिखी हैं।