-
'मसान' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज शोहरत की बुलंदियों पर हैं। उनकी फिल्म 'उरी' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला। विकी एक मंझे हुए कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी गॉसिप का केंद्र रहते हैं। उनका नाम कई बार कैटरीना कैफ के साथ जोड़ा जा चुका है। हालंकि विकी कौशल ने इसे अफवाह बताया। उन्होंने हाल ही में मीडिया में बताया कि जब उनके पैरेंट्स ने कैटरीना संग अफेयर की खबर पढ़ी तो उनका कैसा रिएक्शन था। (All Pics: Vicky Kaushal Instagram)
-
विकी कौशल ने एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में बताया था कि, 'एक बार सुबह मां औऱ पापा पेपर पढ़ रहे थे। मैं जैसे वहां आया उन्होंने पेपर मेरी तरफ बढ़ा दिया। पेपर में मेरे और कैटरीना के लिंक अप की खबर थी।'
-
विकी ने बताया कि कैटरीना से अफेयर वाली खबर पर टोकते हुए पापा मुझसे बोल पड़े- जिस पेस पर जा रहा है हमे बता तो दे। रोज ही कुछ ना कुछ आ रहा है। इतना कहने के साथ वह हंसने लगे।
-
विकी ने पिताजी की चुटकी का जवाब देते हुए कहा कि मुझे भी नहीं पता ये क्या हो रहा है। मैं बस कहूंगा कि ये सब अफवाह है।
-
बता दें कि कुछ फंक्शन्स में विकी और कैटरीना साथ नजर आ चुके हैं। तब से ही दोनों के अफेयर की गॉसिप हो रही है।
-
विकी ने तो अपनी तरफ से क्लियर किया है कि कैटरीना संग उनका किसी तरह का कोई सीन नहीं है। हालांकि कैटरीना ने इस पर कभी कोई कमेंट नहीं किया है।