-
गोलमाल फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर पहले से ही सुर्खियों में हैं और अब हाल ही उनके द्वारा दिए गए एक बयान के चलते वह फिर से लाइमलाइट में शुमार हुए हैं। बॉलीवुड में अब रोहिट शेट्टी जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जिनकी हर कॉमेडी फिल्म सुपरहिट गई हैं। हाल ही रोहित शेट्टी ने एक रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में खुद के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है जिसके चलते वह फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। रोहित शेट्टी ने इस शो में उस दौर के बारे में बताया जब वह इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस की साड़ी में प्रेस करते तो दूसरी एक्ट्रेस के उन्होंने बालों को संवारा है।
-
फिल्मों में कॉमेडी के जरिए लोगों के चेहरे पर खुशी लाने वाले रोहित ने बताया कि फिल्म 'हकीकत' की शूटिंग के दौरान उन्होंने तब्बू की साड़ियों में प्रेस करता थे। उस दौर में रोहित शेट्टी को एक्ट्रेस के आगे-पीछे घूमना पड़ता था और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना पड़ता था।
रोहित शेट्टी ने न सिर्फ तब्बू की साड़ियों में प्रेस किया है बल्कि उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल के बालों को भी संवारा है। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं ऐसा काम करना बहुत मुश्किल होता है, लिहाजा यही वजह है कि वह अपने स्पॉट बॉय की मदद करते हैं। -
शो के दौरान रोहित ने यह भी बताया कि क्यों वह अपने से नीचे काम करने वालों को सम्मान करते हैं। उनका मानना है कि जब आपके पास ताकत होती है तब आप लोगों के साथ किस तरह पेश आते हैं वह आपको बेहतर इंसान बनाता है। जिसने आपको परेशानी में देखा है वह आपको हर पहलू पर को जानते हैं और हर वक्त आपका साथ देते हैं। लिहाजा इसीलिए आपको ऐसे लोग सहेजकर रखने चाहिए। रोहित शेट्टी ने फिल्म फूल और कांटे, सुहाग, प्यार तो होना ही था, राजू चाचा जैसी फिल्मों में असिसटेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। रोहित शेट्टी की पहली फिल्म 2003 में आई जमनी थी, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है।