-

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिर्फ डराती नहीं, बल्कि देखने के बाद लंबे समय तक दिमाग में अटकी रहती हैं। ये वो मूवीज हैं जिन्हें देखकर दर्शक एक ही बात कहते हैं- ‘फिल्म अच्छी थी, लेकिन दोबारा नहीं देख सकते।’ (Still From Film)
-
बॉडी हॉरर, साइकोलॉजिकल ट्रॉमा और इंसानी सोच के सबसे अंधेरे पहलुओं को दिखाती ये फिल्में हर किसी के बस की नहीं होतीं। आइए जानते हैं ऐसी ही 6 फिल्मों के बारे में, जिन्हें दोबारा देखने की हिम्मत शायद ही कोई कर पाए। (Still From Film)
-
Tusk (2014)
यह एक ब्लैक कॉमेडी बॉडी-हॉरर फिल्म है, जो धीरे-धीरे बेहद डरावनी दिशा में चली जाती है। कहानी एक घमंडी और सेक्स-एडिक्ट पॉडकास्टर की है, जो कनाडा में इंटरव्यू के लिए जाता है और वहां एक अजीब रिटायर्ड नाविक से मिलता है। इस नाविक का वालरस के प्रति जुनून इतना खतरनाक है कि इंसानियत की सीमाएं टूटने लगती हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट जितना अजीब है, उसका ट्रीटमेंट उतना ही परेशान करने वाला। (Still From Film) -
Megan Is Missing (2011)
यह फिल्म दिखाती है कि इंटरनेट पर अजनबियों से दोस्ती कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। ये दो टीनएज लड़कियों की कहानी है, जिनमें से एक ऑनलाइन मिले लड़के से मिलने जाती है और फिर रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है। फिल्म का आखिरी हिस्सा इतना डिस्टर्बिंग और रियलिस्टिक है कि कई दर्शकों ने इसे ‘मेंटली ट्रॉमेटाइजिंग’ बताया। यह फिल्म खासतौर पर पैरेंट्स और टीनएजर्स के लिए एक डरावनी चेतावनी है। (Still From Film) -
The Human Centipede (2009)
इस फिल्म का नाम ही बहुतों के लिए काफी है। एक पागल सर्जन तीन टूरिस्ट्स को किडनैप कर उनके साथ ऐसा प्रयोग करता है, जिसकी कल्पना भी घिनौनी है। यह फिल्म एक्सट्रीम बॉडी हॉरर का उदाहरण है और कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं। देखने के बाद अक्सर लोग खुद से सवाल करते हैं- ‘मैंने ये देखा ही क्यों?’ (Still From Film) -
Raw (2016)
यह एक स्लो-बर्न हॉरर फिल्म है जो पहचान, इच्छा और शरीर की सीमाओं पर सवाल उठाती है। एक शाकाहारी लड़की जब वेटनरी कॉलेज में पहली बार मांस का स्वाद लेती है, तो उसके अंदर कुछ बदलने लगता है। यह फिल्म खून-खराबे से ज्यादा मनोवैज्ञानिक बेचैनी पैदा करती है और अंत तक दर्शक असहज महसूस करता रहता है। (Still From Film) -
Audition (1999)
शुरुआत में यह एक शांत, लगभग रोमांटिक फिल्म लगती है। एक विधुर व्यक्ति फर्जी ऑडिशन के जरिए नई साथी की तलाश करता है, लेकिन जिस महिला को वह चुनता है, उसका अतीत बेहद डरावना है। फिल्म का आखिरी हिस्सा जापानी हॉरर सिनेमा के सबसे क्रूर और यादगार सीन में गिना जाता है। (Still From Film) -
Mother! (2017)
यह फिल्म सीधे-सीधे डराने की बजाय दिमाग को उलझाती है। एक शांत घर में अनचाहे मेहमानों का आना धीरे-धीरे अराजकता में बदल जाता है। यह फिल्म प्रतीकों (symbols) और धार्मिक-दार्शनिक अर्थों से भरी है, जिसे समझना जितना मुश्किल है, देखना उतना ही बेचैन करने वाला। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: परफेक्ट प्लान और जबरदस्त ट्विस्ट: ऐसी टॉप हीस्ट फिल्में जिनके चोरों को देख आप करेंगे चीयर, देखें लिस्ट)