-
समय के साथ दर्शकों और फिल्ममेकर्स दोनों ने मान लिया है कि एनीमेशन सिर्फ बच्चों की कहानियों तक सीमित नहीं है। बेहतर क्रिएटिव फ्रीडम, गहरी कहानियां, अनोखे किरदार और दमदार विजुअल्स—इन सबने एनीमेशन को एक ऐसे जॉनर में बदल दिया है जो हर उम्र के दर्शकों को अपनी ओर खींचता है। BoJack Horseman और Family Guy जैसे शोज पहले ही यह साबित कर चुके हैं, लेकिन अगर आप अब भी संदेह में हैं, तो ये 10 ऐनिमेटेड शो आपकी राय बदल देंगे। (Stills From Series)
-
Arcane
एनिमेशन हो या कहानी—Arcane दोनों में से किसी में समझौता नहीं करता। Jinx और Vi की जटिल बहनापा, गरीबी–अमीरी का संघर्ष और सत्ता का भ्रष्ट रूप इस शो को एक अलग ही स्तर पर ले जाता है। यह सीरीज़ साबित करती है कि एनिमेशन भी समाज पर उतनी ही गहरी टिप्पणी कर सकता है जितना कोई गंभीर ड्रामा। (Still From Series) -
Blue Eye Samurai
जापान के ईदो युग पर आधारित यह शो दुनिया भर में सबसे बेहतरीन एनिमेटेड शोज में गिना जाता है। जेंडर आइडेंटिटी और बदले की कहानी को खूबसूरत एनीमेशन के साथ पेश करने वाला यह शो एक्शन, भावनाओं और विजुअल्स का बेहतरीन संयोजन है। (Still From Series) -
Castlevania
तीनों सीजन और सफल स्पिन-ऑफ के बाद भी Castlevania की गहराई को पूरी तरह समझना मुश्किल है। गेम पर आधारित इस कहानी में ड्रैकुला के बेटे, एक मॉन्स्टर हंटर और एक जादूगरन की तिकड़ी वलाचिया को विनाश से बचाने निकलती है। यह शो एक डार्क, खूबसूरत और भावुक सफर है। (Still From Series) -
Cyberpunk: Edgerunners
अगर आप आसानी से इमोशनल हो जाते हैं, तो टिश्यू तैयार रखें। यह शो टेक्नोलॉजी और इंसान के टकराव की दुखद कहानी है। डेविड का सिस्टम के खिलाफ बगावत करना और उसका अंत—सब कुछ इतना कच्चा और वास्तविक लगता है कि यह शो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक साथ रहता है। (Still From Series) -
Devil May Cry
प्रसिद्ध गेम पर आधारित यह शो दांते की किशोर उम्र की कहानी दिखाता है, जहां वह स्पार्दा का बेटा होने की सच्चाई से जूझ रहा है। एड्रेनेलिन-भरी लड़ाइयां और भाई वर्जिल के साथ उसकी जटिल बॉन्डिंग शो को और दिलचस्प बनाती है। (Still From Series) -
Hazbin Hotel
अगर आपको लगता है कि Hotel Transylvania ही राक्षसों की दुनिया का सबसे अजीब ठिकाना है, तो Hazbin Hotel इसे पलटकर रख देगा। लूसिफर की बेटी नरक की बढ़ती आबादी को संभालने के लिए एक होटल का आइडिया देती है, लेकिन यहां का डार्क ह्यूमर साफ बता देता है कि यह शो बच्चों के बस की बात नहीं। यह शो The Good Place जैसी अवधारणा को एक नए एडल्ट ट्विस्ट के साथ पेश करता है। (Still From Series) -
Invincible
सुपरहीरो शोज की कमी नहीं है, लेकिन Invincible उनमें सबसे ऊपर खड़ा है। मार्क ग्रेसन अपने ही सुपरहीरो पिता के खिलाफ खड़ा होकर यह सवाल उठाता है कि हीरो होने का असली मतलब क्या है। एक दमदार वॉइस कास्ट और रोमांचक कहानी इसे बिंज-वॉच लायक बना देती है। (Still From Series) -
Pantheon
एक लड़की के मृत पिता जब अचानक ऑनलाइन उससे संपर्क करने लगते हैं, तो उसके सामने एक ऐसी दुनिया खुलती है जहां टेक्नोलॉजी इंसान को निगल चुकी है। यह लिमिटेड सीरीज़ हर एपिसोड के साथ आपको भावनात्मक और मानसिक रूप से झकझोर देगी। (Still From Series) -
Rick and Morty
अगर आप ऐसी कहानी देखना चाहते हैं जो आपके नैतिक सवालों को हिला दे और हंसी के साथ चरित्रों की गहराई भी दिखाए, तो Rick and Morty आपके लिए परफेक्ट है। ब्रह्मांड का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति अपने ही पोते के जरिए भावनाओं से टकराता है। यह शो आपको आपकी असलियत से रूबरू कराता है—वही जो शायद आप आईने में भी न देख पाएं। (Still From Series) -
To Be Hero X
अगर आप The Boys जैसे डार्क और अनप्रेडिक्टेबल सुपरहीरो कॉन्टेंट के फैन हैं, तो To Be Hero X आपको जरूर पसंद आएगा। यह शो 2D और 3D एनीमेशन के बीच शानदार तरीके से स्विच करता है और हर मोड़ पर आपको गलत साबित करता है। शानदार म्यूजिक इसे और खास बनाता है। (Still From Series)
(यह भी पढ़ें: जाति, अपराध और सत्ता—इन 8 वेब सीरीज में दिखता है बिहार का असली राजनीतिक चेहरा)