-
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री दूर से सबको काफी ग्लैमरस नजर आती है। यहां काम करने का सपना दिल में लिए हर कोई आता है। कोई स्ट्रगल के दौरान हार मान लेता है तो कोई काम का जुनून लिए हर कोशिश करता है। लेकिन दूर से ग्लैमरस नजर आने वाली इस इंडस्ट्री की सच्चाई समय समय पर सामने आती रही है। कई बार तो काम दिलाने के नाम पर कलाकारों का फायदा भी उठाया जाता है। इस इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच के मामले का खुलासा किया। आज बात करते हैं ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेस की जिनके साथ कास्टिंग काउच की घटना सामने आई।
-
सबसे पहले बात करते हैं टीवी एक्ट्रेस सुलगना चटर्जी की। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के मामले को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने ऐसे ऑफर देने की कोशिश की। उन्होंने ये ऑफर एक एजेंट के जरिए दिया था। जिसमें उनके साथ शूटिंग के बाद कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही गई थी।
अब बात करते हैं बिग बॉस 11 में नजर आ रही फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की। जिन्होंने शो के निर्माता संजय कोहली पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। शिल्पा के मुताबिक, संजय ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और सेक्स की डिमांड भी की। फेमस टीवी शो जोधा अकबर में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने शो के डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उनके अनुसार संतराम वर्मा ने शूटिंग के दौरान उनका यौन शोषण किया था। -
टीवी शो अस्तिस्व एक प्रेम कथा और करिश्मा का करिश्मा जैसे शो में नजर आ चुकीं टिस्का चोपड़ा भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उनके मुताबिक एक बार कैसेनोवा इमेज के डायरेक्टर ने उन्हें साइन किया। जब पूरी टीम फिल्म के एक सीन को शूट करने फॉरेन गई तो उसका बिहेवियर काफी अजीब सा था। एक दिन डायरेक्टर ने उनको रात में अपने कमरे में डिनर करने और फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने को बुलाया। इस पर वह समझ गईं कि मामला गड़बड़ है। इसके बाद वो खुद बुके और चॉकलेट्स लेकर उनके रूम में आ गए। हालांकि इस मामले को उन्होंने काफी अच्छे से निपटाकर खुद को बचाया।
-
टीवी एक्ट्रेस हर्षाली जेने ने कई मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वह हिन्दी टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें टीवी शो में काम के बदले कास्टिंग काउच किया गया। लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। हालांकि उन्हें इसकी वजह से काफी समय तक काम नहीं मिला था लेकिन वह अपने फैसले से खुश हैं।
-
टीवी शो कहीं तो होगा से छोटे पर्दे पर नजर आने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से लड़ना पड़ा था।
-
टीवी एक्ट्रेस नियति जोशी ने भी कास्टिंग काउच का सामना किया। उनके मुताबिक, ग्लैमर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच हमेशा रहेगा। यह कलाकार पर डिपेंड करता है कि वह इसके लिए राजी होता है या फिर इससे बचता है। एक नामी प्रोडक्शन कंपनी के प्रोड्यूसर ने मुझ पर काम देने के बदले अपनी कुछ शर्तें थोपनी चाही थीं। उसने कंप्रोमाइज करने को कहा, जिसके लिए मैंने मना कर दिया। नियति के मुताबिक इसीलिए मैंने इंडस्ट्री में काम करते हुए अपना एक दायरा बनाकर रखा है। मैंने तय किया था कि किसी भी सूरत में मुझे खुद को गिरने नहीं देना है। (All Photo Source: Instagram)