-
शादी और फिर तलाक अब बेहद आम हो चला है। अगर बात एक्टर्स की करें तो हर साल ढेरों तलाक के मामले देखने को मिलते हैं। तलाक के बाद ज्यादातर मामलों में बच्चों की कस्टडी मां को मिली। ऐसे कई टीवी एक्टर्स हैं जो पत्नी से मनमुटाव के बाद अपने बच्चों की शक्ल तक देखने के लिए तरस गए थे। आइए डालते हैं एक नजर:
-
Aamir Ali: आमिर अली और संजीदा शेख 9 सालों तक शादी में रहे। दोनों की आयरा नाम की एक बेटी हैं। तलाक के बाद आयरा की कस्टडी संजीदा को मिली। आमिर अली कई बार इस तरह के आरोप लगा चुके हैं कि संजीदा उन्हें उनकी बेटी से मिलने तक नहीं देतीं।
-
Abhinav Kohli: अभिनव कोहली श्वेता तिवारी के दूसरे पति थे। दोनों अलग हो चुके हैं। अभिनव भी आरोप लगा चुके हैं कि श्वेता उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं देती हैं।
-
Karan Mehra: निशा रावल और करण मेहरा का रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ। पत्नी से अलग होने के बाद करण मेहरा ने बताया था कि 100 दिनों तक वह अपने बेटे की शक्ल तक नहीं देख पाए थे।
-
Shaleen Bhanot: दलजीत कौर से तलाक के बाद शालीन भट्ट भी अपनी ही संतान से दूर होने का दुख झेल चुके हैं। शालीन ने एक बार कहा था कि वह अपने बेटे को बहुत मिस करते हैं और उसके साथ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कर नहीं पा रहे।
-
Rohit Bharadwaj: महाभारत एक्टर रोहित बारद्वाज हाल ही में अपनी पत्नी से अलग हुए। उन्होंने तब बताया था कि पिछले दो सालों से वह अपनी बेटी से नहीं मिल पाए हैं।
-
Rajeev Sen: चारू असोपा और राजीव सेन ने अलग होने का फैसला किया है। हालांकि अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है। आपसी मनमुटाव के बाद चारू बेटी को लेकर अलग रहने लगी थीं। राजीव ने आरोप लगाया था कि चारू उन्हें अपनी बेटी से मिलने नहीं देती हैं।
