-
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर क्राइम और पुलिस इन्वेस्टिगेशन पर आधारित वेब सीरीज ‘कोहरा’ रिलीज हुई है। छह एपिसोड की इस एपिसोड की इस वेब सीरीज में बरुण सोबती, हरलीन सेठी और वरुण बडोला नजर आए। दर्शकों को ये सीरीज काफी पसंद आ रही है। पिछले कुछ सालों से ओटीटी पर कई पुलिस थ्रिलर बेस्ड फिल्में और वेब सीरीज बहुत रिलीज की गई हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहीं हैं। चलिए जानते उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे जो ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। (Still From Film)
-
Paatal Lok
साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी को दिकाया गया है जो एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए पॉलिटिक्स, अंडरवर्ल्ड और रसूखदार पत्रकारों के जाल में फंस जाता है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी। (Still From Film) -
Dahaad
सोनाक्षी सिन्हा स्टारर वेब सीरीज ‘दहाड़’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी। इस सीरीज में सोनाक्षी एक दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखी हैं। इस सीरीज में 27 लड़कियों के मौत की मर्डर मिस्ट्री की कहानी दिखाई गई है। (Still From Film) -
Suzhal: The Vortex
साल 2022 में ‘सुजल: द वोर्टेक्स’ नाम की वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज की कहानी एक छोटे से काल्पनिक इंडस्ट्रियल शहर संबलूर पर बेस्ड है जहां हर कोई हर किसी को जानता है और ज्यादातर लोगों की आजीविका एक इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। ये सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी। (Still From Film) -
Kerala Crime Files
मलयालम वेब सीरीज केरल क्राइम फाइल्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसी साल रिलीज हुई थी। ये सीरीज छह पुलिसकर्मियों की एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गेस्ट हाउस में एक सेक्स वर्कर की हत्या के मामले में जांच करते हैं। (Still From Film) -
Asur 2
साल 2020 में रिलीज हुई असुर के पहले पार्ट के साथ-साथ इस साल रिलीज हुई असुर 2 को लोगों ने काफी पसंद किया है। यह सीरीज कलि और कल्कि के युद्ध का आधार तैयार करती कहानी पर बेस्ड है। (Still From Film) -
Aranyak
साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज अरण्यक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी। इस सीरीज की कहानी दो पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते हैं। (Still From Film) -
Inspector Avinash
वेब सीरीज ‘अविनाश इंस्पेक्टर’ 1998 में यूपी में तैनात एक ईमानदार पुलिसकर्मी की कहानी कहती है, जो एसटीएफ का नेतृत्व करते हुए खतरनाक गिरोह को खत्म करने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। ये सीरीज आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
Halahal
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म हलाहल का प्रीमियर इरोस नाउ पर किया गया था। यह फिल्म जियो सिनेमा और यूट्यूब पर भी मौजूद है। इस फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के घोटाले से ली गई है और उसी बहाने पूरे सिस्टम में किस तरह भ्रष्टाचार अंदर तक शामिल है, वह भी दर्शाया गया है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: किसी कंपनी के CEO से भी ज्यादा है इन बॉलीवुड एक्टर्स के बॉडीगार्ड की सैलरी)