हाल ही करीना ने अपने ट्विटर एकाउंट और फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर सैफ और अपने दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (फोटो-सोशल साइट्स) -
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी टीम के साथ बार्सीलोना में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। कुछ ही दिनों पहले बेबो ने अपनी आने वाली फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग के लिए यहां आने का प्लान बनाया था। लिहाजा बेबो को जैसे ही शूटिंग लुकेशन पर फ्री टाइम मिलता है तो वे उसे कुछ इस तरह से स्पेंट करते नजर आ रही हैं। (फोटो-सोशल साइट्स)
-
फिल्म के टीम मेंबर्स के साथ करीना का सेल्फी मूड। (फोटो-सोशल साइट्स)
आपको बता दें कि बेबो ने इससे पहले अपने शौहर सैफ के साथ लंदन में छुट्टियां बिताई थी, लिहाजा अब बर्सीलोना की खूबसूरती का लुत्फ उठा रही हैं। (फोटो-सोशल साइट्स) इस दौरान करीना से मिलने आए फैंस भी उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए और बेबो ने भी बिना किसी एतराज के तस्वीरें खिचवाईं। (फोटो-सोशल साइट्स) बर्सीलोना के लुकेशन पर शूट हो रही फिल्म की एंड का एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें करीना एक वर्किंग वाइफ का किरदार निभाएंगी और फिल्म में अर्जुन कपूर एक घरेलू पति का किरदार निभाएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन संग एक कैमियो करते दिखाई देंगे। (फोटो-सोशल साइट्स)
