-

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं, जिनकी पहचान उनके बाल किरदार से ज्यादा होती है और लोग उन्हें बाल किरदार के लिए ही जानते हैं। ये बाल कलाकार आज बड़े हो गए हैं और कई फिल्म और टीवी शो में नजर भी आ चुके हैं। आइए देखते हैं मशहूर बाल कलाकार आज कैसे दिखते हैं और क्या करते हैं।
-
जोया अफरोज- जोया अपरोज ने बॉलीवुड की दो सफल फिल्मों ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था।
-
साना सईद- साना सईद फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में नजर आई थीं और उसके बाद साना ने साल 2000 में आई फिल्म ‘दिल जो प्यार करेगा’ और इसी साल आई फिल्म ‘बादल’ में भी काम किया था। हाल-फिलहाल में वह फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द इयर’ में नजर आ चुकी हैं।
-
हंसिका मोटवानी- टीवी शो ‘शक लक बूम बूम’ में काम करके हंसिका सबकी चहेती बन गई थीं और उन्होंने ‘कोई मिल गया’ में भी काम किया था।
-
श्वेता बसु प्रसाद- साल 2002 में श्वेता बसु प्रसाद ने फिल्म मक्खी के लिए ‘राष्ट्रीय बाल कलाकार’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वह बॉलीवुड की इकबाल, वाह लाइफ हो तो ऐसी, डरना जरुरी है और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में नजर आईं।
-
मालविका राज- साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में मालविका राज ने काम किया था। फिलहाल मालविका की पहचान एक कामयाब मॉडल की है।