-
बिग बॉस 12 कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। सलमान खान ने हाल ही में इस शो को गोवा में लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि इस बार शो में 14 प्रतियोगी भाग लेंगे। इस शो का थीम अप्रैल में अनाउंस किया गया था और इस बार का शो जोड़ियों पर फोकस करेगा। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इस शो के पहले दो प्रतियोगियों के तौर पर फाइनल किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि भारती और हर्ष के साथ ही ये सेलेब्स भी इस साल बिग बॉस के शो में नज़र आ सकते हैं। (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम और इंडियन एक्सप्रेस से ली गई हैं)
-
तनुश्री दत्ता फिल्म आशिक बनाया आपने के साथ ही सुर्खियों में आ गईं थी। वे इसके अलावा फिल्म चॉकलेट, गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय और ढोल जैसी फिल्मों में नज़र आईं थी। उनकी आखिरी फिल्म अपार्टमेंट 2010 में रिलीज़ हुई थी। वे इसके बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई थी। हाल ही में तनुश्री भारत वापस लौटी हैं।
-
शान्ताकुमारन श्रीसंत – 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग केस में नाम आने के बाद श्रीसंत का क्रिकेट करियर खत्म हो गया था। पिछले साल केरल हाईकोर्ट ने श्रीसंत पर बीसीसीआई द्वारा लगाए गए बैन को रिस्टोर कर दिया था। श्रीसंत अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई विवादों से चर्चा में रहे हैं।
-
दिव्या अग्रवाल – बिग बॉस सीजन 11 में प्रियंक शर्मा के लिए चीज़ें उस समय बदल गई थी जब उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल बिग बॉस के घर में उनसे मिलने पहुंची थी। दिव्या, प्रियंक और बेनाफ्शा की नज़दीकियों से काफी अपसेट थीं और उन्होंने नेशनल टीवी पर ही प्रियंक से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था। वे हाल ही में सुयश राय और स्टार ब्वॉय एलओसी के सॉन्ग बॉब मार्ले में नज़र आईं थी
-
करणवीर वोहरा टीवी के जाने माने चेहरे माने जाते हैं। उन्होंने टीवी शो सीरियल में ध्रुव का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा वे कसौटी ज़िंदगी की, दिल से दी दुआ और नागिन 2 जैसे शो का भी हिस्सा रह चुके हैं।
-
स्कारलेट ने एमटीवी स्पिलिट्सविला का सातवां सीज़न जीता था। उन्होंने ये शो मयंक गांधी के साथ मिलकर जीता था। एमटीवी के इस शो सनी लियोनी और निखिल चिनप्पा ने होस्ट किया था।
-
सृष्टि रोडे टीवी शो छोटी बहू के सीज़न दो में राधा के किरदार में नज़र आईं थी। वे इससे पहले स्टार प्लस के लोकप्रिय शो इश्कबाज में भी नज़र आ चुकी हैं।