-

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कॉमेडी नाइट्स बचाओ और अब कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा में आए मेहमानों को अपसेट करने का ट्रेंड बना लिया है। इस बार उन्होंने अपने दोस्त जॉन अब्राहम को नाराज किया है। इसके अलावा हिना खान और बिग बॉस की विनर गौहर ने भी सुर्खियां बटोरीं। (Image Source: Instagram)
-
अपनी फिल्म फोर्स-2 को प्रमोट करने के लिए कृष्णा अभिषेक के शो पर आए जॉन अब्राहम को कॉमेडियन ने नाराज कर दिया। इसी वजह से वो शो को बीच में ही छोड़कर चले गए। हालांकि अब कृष्णा उनसे माफी मांगना चाहते हैं। (Image Source: Twitter)
-
-
किंशुक महाजन- नागिन को कैमियो के लिए जाना जाता है। इस बार बिदाई के एक्टर रुद्र नाम के इच्छाधारी नाग के किरदार में नजर आएंगे। जो यामिनी के घर बदला लेने के लिए आते हैं। (Image Source: Instagram)
-
गौहर खान- गौहर खान बिग बॉ़स कंटेस्टेंट रोहन मेहरा की गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ ट्विटर वार में उलझ गईं। (Image Source: Instagram)
-
हरभजन सिंह- इंडियन क्रिकेट टीम खिलाड़ी हरभजन सिंह एक और शो में जज की भूमिका में नजर आएंगे। इस बार उन्हें नेहा धूपिया और रणविजय सिंह के साथ रोडिज राइसिंग में जज के तौर पर देखा जाएगा। (Image Source: Instagram)