-
बॉलीवुड में कई सितारे आए और चले गए। इनमें कई सितारों ने अपना जलवा बरकरार रखा तो कई शराब -ड्रग्स की वजह से फिल्मी जिंदगी से अलग हो गए, जिससे उन्हें करियर में नुकसान उठाना पड़ा। आइए आज जानते हैं इन स्टार्स के बारे में जिनके करियर को शराब-ड्रग्स की वजह से काफी नुकसान हुआ।
-
मीना कुमारी- बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी ने कई फिल्में की थीं और वो प्लेबैक सिंगर भी थीं। हालांकि तलाक के बाद उन्हें शराब की लत लग गई गई थी और जल्द ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
-
संजय दत्त- संजय दत्त ने कई साल बॉलीवुड पर राज किया था, लेकिन शराब और ड्रग्स की वजह से उन्होंने अपना करियर डिरेल कर लिया। साथ ही टाडा केस के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा, जिससे उनके करियर पर काफी असर पड़ा। हालांकि बाबा फिर से नई शुरुआत करने जा रहे हैं।
-
राजेश खन्ना- करीब 15 सालों तक लगातार सुपरहिट फिल्में देने के बाद राजेश खन्ना अपना स्टार्डम झेल नहीं पाए और शराब का शिकार हो गए। उनकी इस लत से उन्हें शारीरिक नुकसान होने के साथ ही करियर में नुकसान हुआ।
-
मनीषा कोइलारा- जब मनीषा कोइराला अपने करियर के शिखर पर थीं, जब नशे ने उन्हें घेर लिया था। 90 के दशक में कई हिट फिल्में देने वाली मनीषा ने शराब के सामने खुद को सरेंडर कर दिया था, जिससे उनके करियर पर काफी असर पड़ा।
-
धर्मेंद्र- सुपरस्टार धर्मेंद्र भी शराब के आदि हो गए थे और कुछ सालों तक नशे में जकड़ लिए गए थे। उन्होंने यमला पगला दीवाना फिल्म के प्रमोशन के दौरान माना था कि शराब ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया था।