-
बॉलीवुड स्टार अपनी एक्टिंग या सोशल एक्टिविटी के लिए लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं, लेकिन कई बार उनकी बेड इमेज वाली तस्वीरें भी सामने आती है। जिसमें अधिकतर शराब पीकर बवाल मचाने वाली खबरें आम होती है और कई स्टार के साथ ज्यादा होता है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के कौन-कौन से स्टार हैं, जिन्हें उनकी शराब पीने की आदत को लेकर भी जाना जाता है।
-
शाहरुख खान- बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को शराब की आदत है और कई बार उनकी नशे की तस्वीरें सामने आती हैं। एक बार खबरें आई थी कि उन्होंने शराब पीकर अपने दोस्त फराह खान के पति को नशे में पीट दिया था।
-
संजय दत्त- संजय दत्त की नशे की लत काफी सुर्खियों में रही है और उन्होंने नशा छोड़ने के लिए नशा मुक्ति केंद्र का सहारा भी लिया है। साथ ही संजय दत्त कई बार नशे में दिखाई भी दिए हैं। संजय दत्त को भी शराब की लत है।
-
अमिशा पटेल – एक्टर ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शराब पीने में पीछे नहीं है। बताया जाता है कि अमिशा पटेल भी शराब का ज्यादा मात्रा में सेवन करती है। एक बार एक पार्टी में वो एक के बाद एक शराब के ग्लास पीते हुए दिखाई दी थी और उस दौरान उन्हें होश भी नहीं था।
-
करीना कपूर- बॉलीवुड बेबो भी कई बार पार्टी के बाद शराब के नशे में दिखाई दी हैं।
-
फिल्म अभिनेता सलमान खान
-
सोनम कपूर।