-
असिन शर्मा, प्रीति जिंटा, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, लारा दत्ता, जेनेलिया डिसूजा जैसी तमाम एस्ट्रेस हैं जो अब फिल्मों में सक्रीय नहीं हैं। बॉलीवुड की ये वो अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने अभिनय के जरिए लाखों दिलों पर राज किया है लेकिन शादी के बाद ये चेहरे फिल्मी दुनिया से मानो गुमनाम हो गए। फिलहाल ये सभी एक्ट्रेसेस अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं और बच्चों की परवरिश में बिजी हैं। ऐसी तमाम अभिनेत्रियां हैं जो शादी होते ही करिअर से ज्यादा अपनी फैमिली को तवज्जो दी है। तो वहीं दूसरी ओर बी-टाउन में ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जो मां बनने के बाद भी सिल्वर स्क्रीन पर अपनी धाक जमाए हुए हैं और फिल्मों में इनकी अप्रोच कम नहीं बल्कि और ज्यादा बढ़ गई। दरअसल, यहां हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बात कर रहे हैं जो शादी कर मां बनने के बाद भी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं और आगामी कई सालों तक राज करती नजर आएंगी। आइए ऐसी एक्ट्रेसेज पर डालते हैं एक नजर। (All Pics- express)
अभिषेक से शादी करने के बाद ऐश्वर्या ने जोधा अकबर में काम किया और इसके बाद वह कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर हुई हों लेकिन बाद में उन्होंने कमबैक किया। अराध्या के तीन साल होने के बाद वह फिर फिल्मों में आई और जज्बा, ऐ दिल है मुश्किल और सरबजीत जैसी फिल्मों में काम कर खुद को साबित कर दिखाया कि अभिनय उनमें अब भी जिंदा है। -
90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर शादी के बाद फ्लॉप साबित हुईं। वहीं दूसरी ओर उनकी छोटी बहन करीना कपूर तैमूर की मां बनने के बाद भी लीड एक्ट्रेस बनकर फिल्मों में नजर आती हैं। शादी के बाद करीना ने वीरे दी वेडिंग, उड़ता पंजाब जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
-
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं। हाल ही में माधुरी की टोटल धमाल रिलीज हुई है।
-
सोनम कपूर भी शादी के बाद वीरे दी वेडिंग में दिखीं। सोनम की भूमिका को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था।
2 बच्चों की मां बनने के बाद काजोल की खूबसूरती अब भी बरकरार है। रियल लाइफ में भले ही वह बेहतर मां की भूमिका निभा रही हों लेकिन रील पर अब भी वह एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर ही नजर आती हैं। फना, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले, माई नेम इज खान जैसी हिट फिल्में काजोल ने शादी के बाद ही की हैं। विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का शर्मा परी और सुई धागा जैसी फिल्मों में नजर आईं। ये दोनों ही स्टार अपने-अपने करिअर में सक्रीय हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी करने के बाद विद्या भी बॉलीवुड में सक्रीय हैं। उन्होंने शादी के बाद तुम्हारी सुलु, शादी के साइड इफेक्ट्स और हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मों में काम किया।
