-
हाल ही में मुंबई में स्ट्रगल कर रही अभिनेत्री कृतिका चौधरी की लाश मिली है, हालांकि अभी तक कृतिका की मौत की गुत्थी को सुलझाया नहीं गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस की मौत कम उम्र में हो गई और कुछ हीरोइन की मौत आज भी मिस्ट्री बनी हुई है। आइए देखते हैं वो कौन-कौन सी हीरोइनें हैं, जिन्होंने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
-
प्रत्युषा बनर्जी- टीवी सीरियल बालिका वधू के आनंदी के किरदार से मशहूर हुई प्रत्युषा बनर्जी की 25 साल की उम्र में मौत हो गई। कथित तौर पर अप्रैल 2016 में उन्होंने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्युषा रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 5, बिग बॉस सीजन 7 की प्रतिभागी भी रही थीं। इनके अलावा उन्होंने ससुराल सिमर का, हम हैं ना, कॉमेडी क्लासेज, आहट, व सावधान इंडिया आदि कार्यक्रमों में काम किया था।
-
जिया खान- गजनी, हाउसफुल जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं जिया खान ने 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म निशब्द के साथ बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली जिया खान की शुरुआत तो अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्होंने बाद में कई हिट फिल्में दी थी। बताया जाता है कि उनकी पर्सनल लाइफ में कई दिक्कते थीं।
-
दिव्या भारती भी एक हैवी ड्रिंकर थीं।
-
स्मिता पाटिल- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्मश्री, फिल्म फेयर जैसे पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकीं स्मिता पाटिल ने भी 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। सिनेमा में एक दशक लंबा योगदान देने वाली पाटिल की 1986 में प्रतीक के जन्म के वक्त मौत हो गई थी।
-
मधुबाला- बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक मधुबाला ने 15 साल तक बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया। मुगल-ए-आजम को मधुबाला की सबसे यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है। मधुबाला की साल 1969 में बीमारी की वजह से मौत हुई गई थी।