
बॉलीवुड इंडस्ट्री में पुराने दौर के सुपर स्टार्स ने भले ही अपने लाइफ में कितने ही उतार-चढ़ाव देखें हों लेकिन उनके बच्चों को अपने सपने साकार करने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ी, जितनी की उनके पैरेंट्स ने की। जी हां, बॉलीवुड में अब जहां एक ओर कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने स्टार्स पेरेंट्स को पीछे छोड़ दिया। तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे हैं जो अपने पेरेंट्स से काफी पीछे हैं। -
स्टार्स पैरेंट्स में अगर आप अमिताभ और जया बच्चन को देखेंगो अभिशेक बच्चन उनके काफी पीछे हैं। आज भी बिग बी की एक्टिंग अपना लोहा मनवा देती है। लेकिन जूनियर बच्चन अपने पैरेंट्स से काफी पीछे हैं।
-
महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने बेस्ट डायरेक्टर में आते हैं। इसके बाद बेटी पूजा भट्ट ने अपने हुनर को इंडस्ट्री में अभिनेत्री के तौर पर निखारा। इसके बाद वे प्रोडक्शन को संभालने लगीं। लिहाजा अब भट्ट खानदान की क्यूट गर्ल आलिया ने अपने पैरेंट्स से कहीं आगे निकल गईं। आलिया को जहां रोमांटिक फिल्मों में फैंस करते हैं तो वहीं हाईवे और उड़ता पंजाब जैसी भूमिकाओं में भी उन्हें काफी सराहना मिलती है। बता दें कि स्टूडेंट्स ऑफ द इयर से करिअर की शुरुआत करने वाली आलिया पिछले 4 सालो से बॉलीवुड की सबसे प्रॉमिसिंग स्टार बनकर उभरी हैं।
बॉलीवुड में सलीम खान एक बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर हैं तो वहीं उनके बेटे सलमान खान उनसे भी आगे निकले। जिनकी हर मूवी उनके नाम से ही सुपरहिट हो जाती हैं। जावेद अख्तर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर दोनों ही बेजोड़ रहे हैं। वहीं शबाना आजमी भी एक्टिंग में माहिर हैं। बात अगर बेटे फरहान की जाए तो वे अपने पैरेंट्स से काफी आगे निकल गए। फरहान बॉलीवुड में डायरेक्टर, सिंगर, प्रोड्यूर, एक्टर सब कुछ बने और हर तरह से लोगों ने उन्हें पसंद भी किया। ऋषि कपूर तो एक्टिंग में माहिर हैं ही। लेकिन उनके बेटे रणबीर कपूर भी पिता से कुछ कम नहीं है। जो राजनीति जैसी फिल्मों से लेकर तमाशा जैसी फिल्में में अपने अलग-अलग लुक में पसंद किए जाते हैं। वहीं स्मार्टनेस भी रणबीर उनके फैंस के काफी पोपुलर हैं। राकेश रोशन अगर फिल्ममेकर बन कर नाम कमाए तो ऋतिक रोशन उनका नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां पर दोनों का स्टारडम सराहनीय है। दोनों को अपने-अपने फील्ड के महारथ हासिल हैं। लेकिन डांसिंग और स्टंटबाजी का हुनर ऋतिक में अपने पिता से हटकर है। वीरू देवगन बेस्ट स्टंटमैन और एक्शन डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं तो अजय देवगन एक्टिंग बॉलीवुड पर पिछले 25 सालों से भी ज्यादा समय से राज कर रहे हैं। -
प्रकाश पादुकोण को अपने दौर के जाने-माने बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं और कई टूर्नामेंट अपने नाम कर चुके हैं। तो वहीं उनकी बेटी डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण पहले मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना लोहा मनवा रही हैं। जो हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रही हैं।
मंसूर अली खान पटौदी भारत के कैप्टन रह चुके हैं। उन्हें टाइगर पटौदी भी कहा जाता है। सैफ अली खान भी अपने पापा का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़े। हालांकि बाकी दूसरे स्टार्स से सैफ काफी पीछे हैं लेकिन फिर भी एक अच्छे अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। शक्ति कपूर को फिल्मों में एक विलेन के रूप में देखा जाता रहा। हालांकि कई फिल्मों में उन्हा मजाकिया किरदार भी मिला। लेकिन बात अगर उनकी बेटी श्रद्धा कपूर की जाए तो वे अपे पिता से चार गुना आगे निकलीं। श्रद्धा को फिल्म में हमेशा लीड अभिनेत्री के तौर पर चुना जाता है। -
पंकज कपूर की अदायगी को तो सभी जानते ही हैं। पंकज फिल्मों के लेकर मुसद्दीला जैसे कॉमेडी शो में भी काफी पसंद किए जाते रहे हैं। लेकिन बेटा शाहिद न सिर्फ अभिनय के सरताज हैं बल्कि उनकी डांसिंग के दिवाने भी काफी हैं।
बबिता कपूर और रणधीर कपूर अपने जमाने के काफी अच्छे कलाकार माने जाते रहे हैं। उनके बाद आई करिश्मा कपूर, जिन्होंने बॉलीवु़ड में कइ सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसके बाद करीना कपूर ने अपनी पूरी फैमिली को पीछे छोड़ा।