-

बॉलीवुड स्टार्स को आपने देखा होगा कि वे लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं या आलीशन घर में रहते हैं, लेकिन उन्होंने ये सब एकदम से हासिल नहीं किया है। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने कई काम किए हैं और उनमें कई छोटे काम भी शामिल है। आइए जनाते हैं फिल्म जगत में कदम रखने से पहले बॉलीवुड स्टार क्या करते थे और वो किस प्रोफेशन में थे।
-
अमिताभ बच्चन- आज अमिताभ बच्चन को हर कोई उनके अभिनय के लिए जानता है और उन्होंने बॉलीवुड का महानायक भी कहा जाता है। लेकिन बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले उन्होंने बर्ड एंड कंपनी नाम की एक शिपिंग फर्म में फ्रेट ब्रॉकर के रुप में काम किया था। उसके बाद उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में रेडियो अनाउंसर के रुप में काम किया था।
-
रजनीकांत- भारतीय सिनेमा के सबसे महान अभिनेताओं में से एक रजनीकांत आज सिनेमा के दिग्गज हैं, लेकिन पहले वो एक बस कंडेक्टर के रुप में काम करते थे। हालांकि उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं।
-
परिणीति चौपड़ा- अमेरिका में मेनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकॉनोमिक्स में तीन डिग्री हासिल कर चुकी अभिनेत्री ने पहले यश राज फिल्म्स स्टूडियो में मार्केटिंग इंटर्न के रुप में काम किया था। उसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन की थी।
-
सोनाक्षी सिन्हा- एक बॉलीवुड जगत से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टिंग में आने से पहले कॉस्टूम डिजाइनर के रुप में काम किया था और उन्होंने साल 2005 में मेरा दिल लेके देखो में डिजाइनर के तौर पर काम किया था।
-
अरशद वारसी- अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अरशद वारसी संजय दत्त के साथ मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म करने से मशहूर हुए थे और उन्होंने कई और फिल्में भी की है। इससे पहले वारसी घर घर जाकर कॉस्मेटिक सामान बेचा करते थे।
-
जॉन अब्राहम- जॉन बॉलीवुड में आने से पहले एक कंपनी में मीडिया प्लानर के रुप में काम करते थे और उन्होंने मॉडलिंग करने के साथ साथ धीरे-धीरे फिल्म जगत में कदम रखा।
-
बोमन ईरानी- बोमन ईरानी को आप आज भले ही उनकी बेहतर एक्टिंग के लिए जानते हो, लेकिन इससे पहले उन्होंने वेटर, रुम सर्विस अटेंनडेंट, फोटोग्राफर के रुप में काम करने के साथ एक बैकरी शॉप भी खोली थी। इन सभी कामों में हाथ आजमाने के बाद बोमन ने एक्टिंग करना शुरू किया। उसके बाद वो भारतीय सिनेमा की कई फिल्मों में अहम किरदार के रुप में दिखाई दिए।
-
नवाजुद्दीन सिद्दकी- नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड में आने से पहले काफी स्ट्रगल किया है। एक किसान परिवार में पैदा हुए नवाजुद्दीन अपने आठ-भाई बहनों में से एक है। उन्होंने पहले केमिस्ट के रुप में काम किया और उसके बाद दिल्ली आने के बाद उन्होंने चौकीदार के रुप में भी काम किया।
-
रणवीर सिंह- आज कई दिलों पर राज करने वाले रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने से पहले एक विज्ञापन एजेंसी में कॉपी राइटर के रुप में काम किया था, लेकिन अब वो बॉलीवुड में फिल्में करने के साथ साथ कई विज्ञापन भी शूट कर रहे हैं।
-
अक्षय कुमार- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार बैंकांक से ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट लेने के बाद मुंबई आए और उन्होंने मार्शल आर्ट्स ट्रेनर के रुप में यहां काम शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के जगत में पांव रखा और कई सालों से बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में उनका नाम आता है। हालांकि बताया जाता है कि उन्होंने एक शैफ के रुप में काम किया है।