-
भारत में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से कुछ ऑडियंस को निराश करती हैं तो कुछ कई सालों तक फैंस के दिलों पर राज करती हैं। ऐसी फिल्में न सिर्फ दर्शकों को पसंद आती हैं बल्कि क्रिटिक्स भी उनकी सराहना करते हैं। इतना ही नहीं, कमाई के मामले में भी अव्वल रहती हैं। आज हम आपको उन 10 फिल्मों के बारे बताते हैं जिन्होंने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई है। इनमें बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान की 3 फिल्में शामिल हैं तो बी-टाउन के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की 4 फिल्में शामिल हैं, लेकिन बाजी किसी और ने मार ली। आइए बताते हैं कौन-सी फिल्म रही सबसे सफल और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
-
बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन : सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे पहले नंबर पर आती है बाहुबली 2: द कंक्लूजन। बाहुबली 2 को देखने के लिए दर्शक बहुत ज्यादा बेताब थे। क्योंकि बाहुबली जो पहले रिलीज हुई थी उसमें कुछ ऐसे सवाल छूट गए थे जिसका उत्तर आपको बाहुबली 2 में मिलता है। जिसकी वजह से इस फिल्म को बहुत ज्यादा लोगों ने देखा। साउथ इंडस्ट्री के स्टार एक्टर प्रभास स्टारर इस फिल्म ने 1115.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
-
बाहुबली द बिगिनिंग: बाहुबली सीरीज का का पहला भाग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 420.05 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
-
दंगल : भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल लिस्ट में तीसरे नंबर है। दंगल ने बीते सालों में अब तक करीब 387 से ज्यादा की कमाई कर ली है।
टाइगर जिंदा है : बीते वर्ष के आखिर में रिलीज होने वाली बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ स्टारर थ्रिलर फिल्म टाइगर जिंदा है सफल फिल्म रही। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा घरों में अब तक 338 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। -
पीके : बी-टाउन के मि. परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की पीके इस लिस्ट में दूसरी फिल्म है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, एक्टर संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। फिल्म पीके ने बीते सालों में अब तक 337.72 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
-
बजरंगी भाईजान : भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में छठे नंबर पर है बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान। इसने भी कमाई में कोई कसर नहीं छोड़ी और फिल्म ने 315.49 करोड़ रुपए की कमाई की। यह फिल्म भारत पकिस्तान के रिश्तों पर बनी थी।
सुल्तान : सलमान खान की एक और फिल्म सुल्तान इस लिस्ट में शामिल है। साल 2016 में रिलीज हुई यह फिल्म भारत में 300.67 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। सलमान की बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज की गयी थी। -
धूम 3 : आमिर खान स्टारर फिल्म धूम 3 भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 8वें नंबर है। इस फिल्म ने 271.63 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
पद्मावत : शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पद्मावत साल 2018 के शुरुआत में रिलीज हुई है। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी विवादों में घिरी रही थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत भारतीय सिनेमा घरों में 269.50 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। किक : यह फिल्म भारत में 25 जुलाई साल 2014 को रिलीज हुई थी। भारत के सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सलमान खान स्टारर यह फिल्म 10वें नंबर पर है। इस फिल्म 211.63 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
