
"कसौटी जिंदगी की" एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की जिंदगी में भी कसौटियां कम नहीं थी। अपनी मेहनत के दम पर वह शोहरत हासिल करने में तो कामयाब हो गई थीं लेकिन राजा चौधरी के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी कामयाब नहीं हो सकी। दोनों के बीच तलाक हुए काफी वक्त गुजर चुका है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, श्वेता ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि राजा उसकी कलाई पर सुलगती सिगरेट दागता था और दोनों के जॉइन्ट अकाउंट से पैसे निकालकर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट खरीदता था। (Source: Instagram) 
नच बलिये सीजन 4 की विजेता रही दलजीत कौर घरेलू हिंसा का शिकार बन चुकी हैं। दलजीत का दावा है कि पति शालीन भनोट और उनकी मां उनके साथ मारपीट करती थीं। दोनों के बीच तलाक हो चुका है। (Source: Instagram) 
मन्दना करीमी और गौरव गुप्ता का तलाक जनवरी 2017 में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मन्दना का दावा था कि गौरव ने उसे जबरन अपना करियर छोड़ने और हिंदू धर्म कुबूल करने को मजबूर किया था। (Source: Facebook) 
रश्मि देसाई और नंदीष संधू की शादी 2012 में हुई थी। दोनों का तलाक 2016 में हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मि के मिसकैरेज के बाद दोनों के बीच तनाव हो गया था और दोनों अलग रहने लगे थे। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक रश्मि ने इस बात को कुबूल किया था कि उनका शादीशुदा जीवन अपमानजनक था लेकिन इससे ज्यादा जानकारी देने से उन्होंने इंकार कर दिया। (Source: Instagram) 
साल 2010 में रिऐलिटी शो स्वयंवर सीजन 2 में राहुल महाजन ने डिम्पी गांगूली को अपना जीवन साथी चुना था। लेकिन दोनों की शादी 5 साल तक ही टिक सकी। डिम्पी ने राहुल महाजन पर मारपीट के आरोप लगाए थे। (Source: Instagram)