-
फिल्म ‘KGF’ से रॉकी भाई के किरदार से मशहूर हुए कन्नड़ फिल्म एक्टर यश जल्द ही नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर राम की भूमिका में और रश्मिका मंदाना सीता की भूमिका में नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं यश से पहले किन एक्टर्स ने फिल्मों में रावण का किरदार निभाया है। (Source: @thenameisyash/instagram)
-
Saif Ali Khan
साल 2023 में जून महीने में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आए हैं। (Still From Film) -
Abhishek Bachchan
साल 2010 में रिली हुई फिल्म ‘मणिरत्नम’ में अभिषेक बच्चन ने रावण की भूमिका निभाई थी। (Still From Film) -
Prem Nath
साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगबली’ प्रेमनाथ रावण के किरदार में दिखे थे। (Still From Film) -
Brij Mohan Vyas
साल 1961 में रिलीज हुई फिल्म ‘संपूर्ण रामायण’ में बृजमोहन व्यास ने रावण का किरदार निभाया था। (Still From Film) -
N. T. Rama Rao
साल 1958 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूकैलास’ और 1961 में रिलीज हुई फिल्म ‘सीता राम कल्याणम्’ में एन टी रामा राव रावण के किरदार में नजर आए थे। (Still From Film) -
Chandra Mohan
1948 में रिलीज हुई फिल्म ‘रामबाण’ में चन्द्र मोहन रावण के किरदार में दिखे थे। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: अगले साल दशहरे पर रिलीज होगी शाहिद कपूर की फिल्म DEVA, इन फिल्मों को देगी टक्कर)