-
हर साल की तरह ही इस साल भी बिग बॉस के फैंस को अपने पसंदीदा शो का बेसब्री से इंतजार है। फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से सेलिब्रिटी शामिल होंगे। हम फैंस के इस सवाल का जवाब दे रहे हैं। आईबी टाइम्स के मुताबिक फिलहाल 7 सेलिब्रिटीज ने बिग बॉस 13 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इनमें वो एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने राहुल गांधी के लिए अपने प्यार का इजहार कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आइए डालते हैं नजर उन सातों सेलिब्रिटीज पर जो संभवत: इस बार बिग बॉस हाऊस में एंट्री मारेंगे। (Photo: @colorstv)
-
रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य नारायाण Bigg Boss 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। आदित्य जब प्यार किसी से होता है में सलमान खान के बेटे का किरदार भी निभा चुके हैं। (Photo: @adityanarayan/instagram)
-
तमाम हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुके मशहूर एक्टर चंकी पांडे भी बिग बॉस में नजर आएंगे।(Photo: @Chunkeypandey/facebook)
-
'साथ निभाना साथिया' सीरियल में गोपी बहू के किरदार से सुर्खियां बटोरने वालीं देबोलिना भट्टाचार्जी के भी शो में जाने की बात कही जा रही है।(Photo: @devoleenabhattacharji/facebook)
पिछले दिनों जेल जाने की वजह से सुर्खियों में रहने वाले एक्टर राजपाल यादव भी बिग बॉस के घर में नजर आएंगे। (Photo: @rajpalyadav/facebook) -
माहिका शर्मा का नाम बिग बॉस 12 के लिए भी चर्चा में था। हालांकि वो पिछले सीजन में तो नजर नहीं आईं लेकिन इस बार उनके जाने की खबर आई है। माहिका पिछले दिनों राहुल गांधी के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं। (Photo: @mahikasharma/facebook)
-
बालिका वधू और हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया में नजर आ चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी बताया जा रहा है कि उन्होंने बिग बॉस 13 के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। (Photo: @Siddharthshukla/facebook)
-
एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के भी शो में हिस्सा लेने की बात कही जा रही है। उनके बॉयफ्रेंड राहुल देव भी बिग बॉस में नजर आ चुके हैं।(Photo: @mugdhagodse/facebook)
