-
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के लाखों करोड़ों दीवाने हैं। उनकी इस फैन फॉलोइंग की वजह उनकी शानदार फिल्में और जानदार एक्टिंग है। वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने फिल्मी सफर के दौरान शायद ही कोई ऐसा किरदार होगा जो ना निभाया हो। उन्होंने फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी और सीरियस हर तरह के किरदार निभाए हैं। उनके प्रति लोगों की दीवानगी ऐसी है कि अमिताभ की फिल्म रिलीज होते ही लोग टिकट खिड़की के सामने पहुंच जाते हैं। इसी वजह से उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने बॉलीवुड को 'शहंशाह', 'कूली', 'शोले', 'डॉन' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि ये तो सभी जानते हैं कि एक एक्टर के चाहे कितने भी दीवाने क्यों ना हों लेकिन उसे कभी ना कभी फ्लाॉप फिल्मों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ है। लेकिन आज हम उनकी फ्लॉप फिल्मों की नहीं बल्कि उन फिल्मों की बात करेंगे जो या तो बनी नहीं या फिर कभी रिलीज ही नहीं हुई।
देवा: अमिताभ ने 1987 में सुभाष घई की फिल्म 'देवा' में काम करने का फैसला लिया। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई लेकिन एक दिन शूटिंग का पैकअप होने के बाद इसकी शूटिंग दोबारा नहीं हो सकी। आलीशान: 'देवा' का प्रोडक्शन बंद होने के बाद अमिताभ ने 1987 में फिल्म 'आलीशान' को साइन किया। लेकिन ये फिल्म भी नहीं बन सकी। खुदा गवाह: अमिताभ की एक फिल्म 'खुदा गवाह' का भी यही हाल हुआ। ये फिल्म मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनने वाली थी। इस फिल्म में अमिताभ डबल रोल में नजर आने वाले थे जिसकी वजह से उनके फैन्स में फिल्म का काफी क्रेज था। लेकिन कुछ वजह से फिल्म नहीं बन सकी। वहीं बाद में इसी नाम से अमिताभ की एक फिल्म रिलीज हुई। यार मेरी जिंदगी: अमिताभ की इस फिल्म की शुरुआत 1971 में मुकुल दत्त के निर्देशन में हुई। इस फिल्म को पूरा करने में करीब 20 साल का समय लगा। ये फिल्म 1993 में पूरी हुई और 2008 में महाराष्ट्र के 20 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अपना पराया: अमिताभ और रेखा ने 1972 में फिल्म अपना पराया में काम किया। लेकिन ये फिल्म पूरी ना हो सकी। सरफरोश: निर्देशक मनमोहन देसाई ने अमिताभ, परवीन बॉबी, कादर खान, ऋषि कपूर को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया। इस फिल्म में अमिताभ ग्रे रोल में थे। लेकिन ये फिल्म भी नहीं बनी। शिवा: अमिताभ बच्चन ने 1979 में फिल्म 'शिवा' को भी साइन किया। ये फिल्म दो भाईयों की कहानी थी लेकिन अफसोस की फिल्म नहीं बनी। टाइगर: अमिताभ ने अपने फिल्मी सफर में रेखा, संजीव कुमार, वाहिदा रहमान के साथ एक फिल्म साइन की थी। इसका नाम टाइगर था लेकिन ये फिल्म भी नहीं बनी। खबरदार: अमिताभ ने कमल हासन के साथ एक फिल्म साइन की जिसका नाम खबरदार था। इस फिल्म में अमिताभ एक डॉक्टर के किरदार में नजर आने वाले थे जबकि कमल एक मरीज की भूमिका में। लेकिन किन्हीं कारणों से ये फिल्म भी नहीं बनी। शिनाख्त: अमिताभ ने खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी के साथ एक थ्रिलर फिल्म 'शिनाख्त' साइन की लेकिन ये फिल्म भी नहीं बन पाई।