-
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस अफवाह से नाखुश हैं कि वह निर्देशक फराह खान की अगली फिल्म में काम करने जा रही हैं। ऐसी खबर थी कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की निर्देशक एक महिला-केंद्रित फिल्म पर काम कर रही हैं जिसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट हो सकती हैं। (Photo-instagram)
हाल ही परिणीति ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं उदास हूं। आने वाली हर फिल्म से किसी न किसी तरह से मेरा नाम जोड़ दिया जाता है। मैं नहीं जानती ऐसा क्यों।’ (Photo-instagram) उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसकी वजह यह है कि मैं अभी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हूं और लागों को लगता है यह वही फिल्म होगी जिसमें वह काम कर रही होंगी। (Photo-instagram) मैं इससे परेशान हो चुकी हूं। मैं चाहूंगी की लोग इंतजार करें और मुझे फिल्म की घोषणा करने दें।’(Photo-instagram) -
आगे उन्होंने कहा कि वे पिछले साल पर्दे पर बिल्कुल नहीं दिखीं। लेकिन वो अपनी मर्जी से नहीं थी बल्कि किसी खास काम की वजह दूर थीं। ये बात परिणीति ने आखिर खुद सामने आकर बयां की वो इस दौरान क्या कर रही थी और निर्देशकों के दबाव की वजह से उन्हें क्या-क्या करना पड़ रहा है। (Photo-instagram)
-
परिणीति चोपड़ा आखिरी बार 2014 में फिल्म 'किल दिल' में दिखीं थी। ये फिल्म चल नहीं पाई। प्रियंका चोपड़ा की होने की वजह से परिणीति से काफी उम्मीदे थीं। लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं चल पाया। जब करियर की गाड़ी ना लुढ़के तो कोई रिश्तेदारी काम नहीं आती। कई ऐसे समझौते भी करना पड़ते हैं। जिन्हें करने को दिल नहीं चाहता। (Photo-instagram)
-
दरअसल जब परिणीति को फिल्मों में उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली तो निर्देशकों ने इसकी एक वजह उनका भारी शरीर भी माना। इसके बाद आखिर परिणीति को भी ये एहसास दिला दिया गया कि वो फिल्मों के हिसाब से मोटी हैं। (Photo-instagram)
बाद में उन्होंने ठाना कि अब कुछ भी हो वो एकदम स्लिम-ट्रिम होकर रहेंगी। (Photo-instagram) परिणीति ने खुद को फिट करने के लिए देश तक छोड़ दिया और आखिर में उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कामयाबी हासिल कर ही ली। (Photo-instagram) -
गौरतलब है कि इससे पहले उनके बारे में ऐसी खबर थी कि वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में काम कर रही हैं। (Photo-instagram)